Fluffy Pup का आलिशान बाथ देख दंग रह गए लोग, बोलें-अगले जन्म मोहे डॉग ही कीजो....

Published : Nov 27, 2025, 07:03 PM IST
dog care tips

सार

Dog Care Tips: डॉग जब परिवार का हिस्सा बन जाता है, तो उसकी देखभाल भी बच्चों की तरह करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर एक फ्लफी पप के बाथ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं-काश हमारी भी इतनी आलीशान लाइफ होती। 

Fluffy Pup Care Tips: डॉग देखने में बहुत क्यूट लगते हैं, खासकर वे जिनके बाल मुलायम, घने और फूले हुए होते हैं। छोटे ब्रीड तो और भी प्यारे लगते हैं। हालांकि ऐसे फ्लफी पप्पीज़ की देखभाल काफी ज्यादा करनी पड़ती है-बिल्कुल बच्चों की तरह। सोशल मीडिया पर एक छोटे से फ्लफी पपी का नहाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बिल्कुल बच्चे की तरह नहलाया जा रहा है। वीडियो देखकर कई लोग उसपर प्यार लुटा रहे हैं, जबकि कुछ मजाक में उससे जलने की बात भी कह रहे हैं। तो चलिए बताते हैं, इस फ्लफी पपी को कैसे नहलाया गया।

वीडियो में एक छोटे से पपी का कपड़ा उतारकर उसे मिनी बाथटब में लेटाया जाता है। पपी भी आराम से बच्चों की तरह लेट जाता है। इसके बाद स्प्रे बोतल में भरा शैंपू उसकी पूरी बॉडी—आगे, पीछे, कानों के पास और सिर पर फोम बनाकर लगाया जाता है। अच्छे से साफ करने के बाद उसे पानी से नहलाया जाता है। फिर उसके कानों में ईयर ड्रॉप और आंखों में आइ ड्रॉप डाला जाता है।

पपी की दांत की सफाई कैसे की जाती है?

अब बारी आती है ब्रशिंग की। छोटे ब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर पपी के दांत साफ किए जाते हैं। फिर तौलिये से उसकी बॉडी पोंछकर बाहर निकाला जाता है और ड्रायर की मदद से उसके बाल सुखाए जाते हैं। इसके बाद फिर से आइ ड्रॉप, आंखों के पास पाउडर और पैरों में क्रीम लगाई जाती है। आखिर में उसे एक प्यारा सा ड्रेस पहनाया जाता है। पूरे वीडियो में पपी को इतनी प्यार से ट्रीट किया जा रहा है कि लोग हैरान रह जाते हैं। आप भी वीडियो प्यारा सा वीडियो

 

 

और पढ़ें: सुरंग के बाहर ये डॉग 3 दिन से कर रहा है इंतजार, भगाने पर भी नहीं हटता, जानें क्या है इसकी पूरी कहानी

वीडियो देख लोग हो रहे हैं मोहित

इस वीडियो को देखकर कई लोग पूछ रहे हैं कि एक पपी पर इतना खर्च क्यों और कितना आता होगा। कुछ लोग तो मज़ाक में कह रहे हैं, “अगले जन्म मुझे कुत्ता ही बना देना!” बता दें कि जो लोग सच में डॉग लवर्स होते हैं, वे अपने पालतू की हाइजीन और केयर पर उतना ही ध्यान देते हैं, जितना बच्चे पर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Mysterious Dog Temple: भगवान नहीं इस मंदिर में होती है कुत्तों की पूजा, दिलचस्प है इसकी कहानी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे