
हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत और पूजा भर नहीं होता, बल्कि यह सजने–संवरने, श्रृंगार करने और परंपरा को जीने का खूबसूरत मौका होता है। इस दिन महिलाएं खास साड़ी पहनती हैं, गहने सजाती हैं और सबसे ज्यादा ध्यान हाथों की मेहंदी पर देती हैं। अगर आप भी 2025 की हरतालिका तीज के लिए फुल पाम मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां दिए गए यह ट्रेंडी और ट्रेडिशनल डिजाइन आइडियाज आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
इस डिजाइन में हथेली के पूरा फ्लोरल और मोर मोटिफ से भर दिया जाता है। उंगलियों तक डिटेलिंग जाती है और बीच में ब्राइड एंड ग्रूम मोटिफ भी बनाया जा सकता है। तीज व्रत के लिए यह सबसे रिच और पारंपरिक स्टाइल माना जाता है।
और पढ़ें - 150Rs में लें Oxidised Toe Rings, जो कभी नहीं पड़ेंगे काले
अगर आप फुल पाम चाहती हैं लेकिन बहुत भारी नहीं, तो अरेबिक स्ट्रोक को इंडियन मोटिफ के साथ मिला कर बनवाएं। इसमें हथेली के बीच में एक मोटिफ और चारों तरफ बेल-पैटर्न बनाया जाता है, जो फुल कवरेज तो देता है लेकिन क्लीन दिखाई देता है।
मंडला पैटर्न इस समय सबसे ट्रेंडी चल रहा है। पूरी हथेली के बीच में बड़ा सा मंडला और उसके चारों तरफ छोटी बुटी और लोटस मोटिफ लगा कर फुल पाम का इफेक्ट दिया जाता है। नई उम्र की लड़कियों को यह डिजाइन बहुत पसंद आता है।
और पढ़ें - गणेश चतुर्थी पर ट्राई करें 7 अनारकली सूट, लगेंगी सभ्य और संस्कारी
हथेली पर दो तरफ से मोर बने होते हैं और बीच में पत्तों और बेलों की भराई होती है। यह डिजाइन दुल्हन जैसी फिलिंग देता है और तीज के ट्रेडिशनल महत्व को भी दर्शाता है।
अगर आप एथनिक और क्लासिक लुक चाहती हैं तो हथेली पर जाल (नेट) पैटर्न वाला डिजाइन बनवाएं। बीच-बीच में छोटे गोल फूल या पत्ती मोटिफ बनाकर इसे और आकर्षक बनाया जाता है। यह डिजाइन साड़ी और गहनों के साथ बहुत खूबसूरत लगता है।
हरतालिका तीज शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व है, इसलिए हथेली पर शिव-पार्वती की छोटी आकृति (side profile style) बनवाना बहुत शुभ माना जाता है। आसपास बेल और फूलों से इसे भरकर पूरी हथेली को सुंदर तरीके से कवर किया जाता है।
अगर आप एकदम भराव वाला डिजाइन चाहती हैं तो बेल को पूरी हथेली और अंगुलियों पर घुमाते हुए बुटी से स्पेस फिल किया जाता है। इससे हाथों में घना और गहरा रंग आता है और फेस्टिव लुक भी पूरा होता है।