पार्टी में दिखेंगी फर्स्ट क्लास, हर साड़ी संग जचेंगे Full Sleeve Ajrakh Blouse

Ajrakh blouse Designs: फुल स्लीव अजरक ब्लाउज डिजाइन से साड़ी, लहंगे या फ्यूजन आउटफिट्स को दें रॉयल टच। ऑफिस पार्टी से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट।

फैशन डेस्क: फुल स्लीव अजरक ब्लाउज डिजाइन्स पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होते हैं। अजरक एक स्पेशल टाइप की प्रिंटिंग तकनीक है, जो मुख्य रूप से सिंध और गुजरात में प्रचलित है। यह ज्यामितीय डिजाइन्स और प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल के लिए जानी जाती है। फुल स्लीव अजरक ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगे या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। यहां देखें कुछ बेहतरीन डिजाइन्स, जिनको आप ऑफिस की पार्टी में सोबर लुक के लिए साड़ी के साथ पहनकर जा सकती हैं। 

बोट नेक फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव और पीछे की तरफ बटन की लाइनिंग वाले ब्लाउज एवरग्रीन स्टाइल हैं जो कि हमेशा मॉडर्न लुक देते हैं। इसे अजरक प्रिंट में तैयार किया जा सकता है, जिसमें अलग-अलग बटन स्टाइल हो सकते हैं। आपको इस तरह का बोट नेक डिजाइन चुनना चाहिए ये एलीगेंट लुक देगा और अजरक प्रिंट इसमें खास आकर्षण जोड़ेगा। फुल स्लीव्स इसे और ज्यादा ग्रेसफुल बनाएगी। इसे प्लेन सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ स्टाइल करें।

Latest Videos

एमराल्ड ग्रीन Velvet Blouse Designs, देखकर दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

इस ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिटेलिंग दी गई है। यह एक ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे कंट्रास्टिंग लहंगे के साथ पहनकर काफी ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। चाहें तो फुल स्लीव्स में पफ डिजाइन भी आजमा सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव अजरक ब्लाउज

आप चाहें तो फुल स्लीव्स में बारीक एम्ब्रॉयडरी भी ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज को ट्रेडिशनल और रिच लुक देता है और शादी या त्योहारों के लिए परफेक्ट है। ऐसे ब्लाउज डिजाइंस, सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं। 

स्क्वायर नेक अजरक ब्लाउज

स्क्वायर नेक डिजाइन ब्लाउज को मॉडर्न और सिंपल लुक देता है। इसे स्लीव्स के साथ या बिना स्लीव्स के तैयार किया जा सकता है। अजरक ब्लाउज डिजाइन्स की खासियत यह है कि ये हर लुक में रॉयल और ग्रेसफुल बना देंगे। आप इन्हें अपनी पसंद और अवसर के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं।

'छोरी तेरे सूट की कढ़ाई मार डालेगी'- Embroidery Suit देखकर सब गाएंगे ये गाना

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'