Ganesh chaturthi 2023 decoration idea: गणेश चतुर्थी के मौके पर अगर आप बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर उनके पंडाल को पुरानी चीजों से सजा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व जल्द ही आने वाला है। इस बार 19 सितंबर, मंगलवार से बप्पा हमारे बीच आने वाले हैं और पूरे 10 दिनों तक रहेंगे। ऐसे में गणेश चतुर्थी को लेकर घरों और बाजारों में तैयारियां शुरू हो गई है। अगर आप अपने घर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसे एक ऑथेंटिक और ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं और गणपति पंडाल को घर की पुरानी चीजों से ही बहुत खूबसूरत ढंग से सजा सकते हैं...
इस तरह से सजाएं गणपति का पंडाल
इंस्टाग्राम पर gratefulartbypoonam नाम से बने पेज पर गणपति डेकोरेशन के कुछ आइडिया शेयर किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे आप बाथरूम के पुराने पाइप और अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी से खूबसूरत सा डेकोरेट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ पुराने पाइप्स की जरूरत पड़ेगी। इन्हें एक स्टैंड के जैसा आप बना लें, फिर इसके ऊपर अपनी हरी और लाल रंग की साड़ी को टांगें। साड़ी के ऊपर कुछ आर्टिफिशियल फूलों की माला लगाकर डायमंड शेप डिजाइन बना लें और इसके बीच में आप कुछ घंटियां टांग सकते हैं। यह आपका बैकग्राउंड डेकोरेशन हो गया।
इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आप एक छोटा सा स्टूल या टेबल रखें। इसके ऊपर कोई भी खूबसूरत से गुलाबी रंग की बनारसी चुन्नी डालें। इसके ऊपर एक छोटा पटला रखें और उसे भी किसी बनारसी चुन्नी या कपड़े से कवर कर दें। यहां आप अपने गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद टेबल के साइड पर आप आर्टिफिशियल लैंप, लाइट्स या दीये रख सकते हैं और इसके आगे एक बड़े से बर्तन में पानी भरकर कुछ फ्रेश फ्लावर के पेटल्स और पत्तियों को डालकर गणपति जी का डेकोरेशन एकदम ट्रेडिशनल और क्लासी तरीके से करें। सोशल मीडिया पर यह गणपति डेकोरेशन तेजी से वायरल हो रहा है और 9 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई इसे बहुत प्यार डेकोरेशन कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि हम भी इस तरीके का डेकोरेशन इस बार गणपति जी को बिठाने के लिए करेंगे।