
Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसका लुक फ्रेश, ग्लोइंग और कॉन्फिडेंट दिखे। आजकल लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन अमेरिका की एक महिला ने दिखा दिया कि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी आप अपना लुक बदल सकते हैं। केला ड्रू (Kayla Drew) ने सोशल मीडिया पर अपना “ग्लो-अप फॉर समर” जर्नी शेयर किया और बताया कि उन्होंने यह पूरा बदलाव ChatGPT की मदद से किया। उन्होंने किसी प्रोफेशनल ट्रीटमेंट का सहारा नहीं लिया, बल्कि घर पर ही छोटे-छोटे बदलाव करके अपना लुक इतना निखार लिया कि लोग उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार ब्लेक लाइवली से करने लगे।
केला का कहना है कि उन्हें बस यह जानना था कि वे अपने नेचुरल फीचर्स को और कैसे बेहतर बना सकती हैं। इसके लिए उन्होंने ChatGPT को एक साधारण प्रॉम्प्ट दिया और फिर पर्सनलाइज्ड टिप्स पाकर उन्हीं को अपनाया। नतीजा यह हुआ कि सिर्फ एक हफ्ते में उनकी स्किन, हेयर और ओवरऑल अपीयरेंस पहले से कहीं ज्यादा निखर गई।
केला ने TikTok पर अपने पहले और बाद के लुक्स शेयर किए। उन्होंने बताया कि पहले वो मेकअप-फ्री थीं और उनके बाल भी नेचुरल थे। लेकिन ChatGPT की टिप्स अपनाने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कई काम किए, जिसमें हेयरकट, ग्लॉस शामिल है। इसके अलावा उन्होंने लैशेज और ब्रोस सेट कराएं। टीथ व्हाइटनिंग की। मेकअप रुटीन में छोटे-छोटे बदला किए। इससे उनका लुक पहले से ज्यादा फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगा।
केला ने ChatGPT से पूछा था, 'क्या आप मुझे 10 चीजें बता सकते हैं, जिन्हें करके मैं समर तक ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकती हूं, अगर मैं अपनी फोटो भेजूं?'इसके बाद उन्होंने नो-मेकअप सेल्फी अपलोड की और फिर एआई से चैट करते हुए अपने लिए पर्सनलाइज्ड टिप्स लीं। उन्होंने कहा,' मैं चाहती थी कि ये सब काम मैं घर पर और खुद कर सकूं। मैंने न तो ज्यादा पैसे खर्च किए और न ही बोटॉक्स जैसी चीजों का सहारा लिया। हालांकि मैं थोड़ा डरी थी कि कहीं एआई मुझे गलत आइडिया को नहीं दे रहा है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।
केला ने बताया कि उन्होंने बस ChatGPT.com वेबसाइट पर ईमेल से लॉगिन किया और वहीं से सारी टिप्स लीं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कोई पैसा खर्च नहीं किया, सब कुछ फ्री वर्जन में ही किया। केला के ग्लो अप वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आए। एक ने लिखा, 'गर्ल तुम्हारे बाल कमाल के लग रहे हैं।' वहीं एक ने लिखा कि आप वाकई कमाल की सुंदर लग रही हैं।