'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पैदा हुए बच्चे को दें देशभक्ति से प्रेरित नाम, देखें Baby Name List

Published : May 11, 2025, 04:55 PM IST

Baby Girl Name List: 2025 के आतंकवाद विरोधी अभियान से प्रेरित बच्चों के नाम। सिंदूरी, व्योमिका, शिवांगी, शौरी जैसे नामों का अर्थ और महत्व जानें।

PREV
15

बच्चों के लिए कुछ नामों की सूची यहां दी गई है, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं। ये नाम ऐसे 2025 में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को दर्शाते हैं। यहां बेटियों के लिए नाम और उनके अर्थ भी बताए गए हैं।

25

सिंदूरी

पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने अधिकांश महिलाओं के सिंदूर को नष्ट कर दिया था। इसलिए भारतीय सेना ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। आतंकवाद के खिलाफ इस सफल आंदोलन की याद में आप अपनी बेटी का नाम सिंदूरी रख सकते हैं।

35

व्योमिका

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग की जिम्मेदारी नारी शक्ति के नाम पर थी। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये दोनों अधिकारी नारी शक्ति की मिसाल हैं। इन नामों से प्रेरित होकर आप अपनी बेटी का नाम व्योमिका रख सकते हैं।

45

शिवांगी

भारत के बेड़े में फ्रांस का लड़ाकू विमान राफेल भी शामिल है। शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट हैं। लड़ाकू विमान की साहसी महिला पायलट के नाम से प्रेरणा लेकर आप अपनी बेटी का नाम शिवांगी रख सकते हैं।

55

शौरी

आप अपनी बेटी का नाम सेना की बहादुरी या पराक्रम को दर्शाते हुए शौरी रख सकते हैं। शौर्य संस्कृत भाषा से निकला शब्द है। इस नाम का अर्थ है बहादुरी या साहस। शौरी नाम ऐसी बेटी के लिए उपयुक्त रहेगा जिसका अर्थ बहादुरी से जुड़ा हो।

Recommended Stories