
बाल चाहे पतले हो या फिर मोटे, आप आसानी से उन्हें गोल्डन थ्रेड के जरिए खूबसूरती से सजा सकती हैं। कई बार लेयर्स में कटिंग के कारण बालों को बांधना मुश्किल होता है लेकिन गोल्डन धागे की मदद से आप ऐसे बालों में भी खूबसूरत हेयर स्टाइल सजा सकती हैं। खास मौके या फिर पार्टी के लिए ऐसी हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लगती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ खास गोल्डन थ्रेड हेयर स्टाइल के बारे में।
अगर आपके बाल मोटे हैं और आप उन्हें खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो एक अप पोनीटेल बनाएं। अब पोनीटेल को गोल्डन थ्रेड से क्रॉस करते हुए पोनीटेल बनाएं। ऐसा करने से आपके मोटे बाल काफी खूबसूरत लगेंगे और इनमें बबल लुक क्रिएट हो जाएगा। आप लहंगे या फिर साड़ी किसी के साथ भी ऐसा हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप सबसे पहले एक ब्रेड बनाएं। इस ब्रेड में आप गोल्डन थ्रेड को मिलकर खूबसूरत हेयर स्टाइल तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो पोनीटेल में भी थ्रेड को घुमा कर उसे यूज कर सकते हैं, जो कि काफी सुंदर दिखेगा
और पढ़ें: पैट्रियोटिक इवेंट में पहनें 5 आइवरी शरारा सूट, नहीं लगेंगी Over
रबर बैंड को पूरी तरह छिपाने के लिए धागे को ऊपर से नीचे की तरफ आपको बिना गैप के लगाना है। लगभग 2-3 इंच तक लपेटने के बाद अनइवन लेयर्स को एक जगह बांधे। ऐसा करने से अनइवन कटे हुए बाल भी खूबसूरत दिखेंगे। आपको ऐसे हेयरस्टाइल छोटे से लेकर बड़े बालों में ट्राय करना चाहिए।
आप गोल्डन धागे का इस्तेमाल हाफ ब्रेड में भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको सेंटर पार्ट करने के बाद धागे से खूबसूरत ब्रेड बनाएं। ऐसा करने से आपके बाल एलिगेंट लुक देंगे। मेसी लुक में आप बालों को सीरम लगाकर सॉफ्ट बना सकते हैं। चाहे तो बालों को ओपन रखें या फिर फुल ब्रेड बना लें।
और पढ़ें: Slim Face Makeup Hacks: मेकअप लगाने के 4 हैक, चबी फेस को ऐसे दिखाएं पतला