
पिछले एक दशक में अगर किसी चीज ने सबसे ज्यादा कॉपी-पेस्ट का रिकॉर्ड बनाया है, तो वो बेबी गर्ल्स के नाम है। पहले जहां नाम परिवार की परंपरा, दादी-नानी की पसंद या धार्मिक मान्यताओं से तय होते थे, वहीं 2010 के बाद यह तस्वीर तेजी से बदली। अब नाम रखने में सोशल मीडिया, बॉलीवुड, टीवी शोज़, स्कूल कल्चर और स्टार्टअप जनरेशन का गहरा असर दिखने लगा। नतीजा यह हुआ कि कुछ खास नाम इतने ज्यादा दोहराए गए कि हर दूसरी गली, हर क्लासरूम, हर सोसायटी और हर ऑफिस में वही नाम बार-बार सुनाई देने लगे।
यह कवरेज The Names of India रिपोर्ट में अवेलेबल डेटा पर आधारित है, जिसे iMeUsWe द्वारा क्यूरेट किया गया है। एनालिसिस के मुताबिक, 2011 से मिड-2020s के बीच कुछ खास गर्ल्स नेम्स ऐसे रहे, जिन्हें माता-पिता ने बिना ज्यादा सोचे-समझे दोहराया। ये नाम मॉडर्न, शॉर्ट, प्रोनाउंस करने में आसान और सोशल मीडिया-फ्रेंडली थे, यही वजह इनकी बेतहाशा पॉपुलैरिटी रही।
1. पूजा (Pooja)
हर दशक में मौजूद, लेकिन इस पीरियड में सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और स्कूल्स में सबसे ज्यादा दिखा नाम। पूजा नाम को लोग आज भी सेफ और पॉजिटिव मानते हैं।
और पढ़ें - बिना जगह के बनाएं शानदार गार्डन, अर्बन हाउस के लिए बेस्ट 5 Ideas
2. काजल (Kajal)
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का गहरा असर। काजल नाम ने edgy, bold और stylish इमेज बनाई, जिससे ये नाम तेजी से ट्रेंड में आया।
3. प्रियंका (Priyanka)
प्रियंका नाम को बॉलीवुड और ग्लोबल पहचान का फायदा मिला। प्रियंका नाम ambitious, confident और independent सोच का प्रतीक बन गया।
4. रानी (Rani)
ये नाम छोटा लेकिन असर बड़ा रहा। 2010s में यह नाम sass, confidence और strong personality से जुड़ गया, खासकर फिल्मों और सोशल मीडिया के कारण।
5. आरती (Arti)
पारंपरिक लेकिन timeless। यह नाम स्कूल्स, धार्मिक परिवारों और मिडिल क्लास घरों में सबसे ज्यादा दोहराया गया।
और पढ़ें - रिपब्लिक डे पर भेजें 51 विशेज, स्टेट्स पर लगाएं बेस्ट कोट्स
6. नेहा (Neha)
कॉलेज, ऑफिस और इंस्टाग्राम हर जगह नेहा। friendly nature और relatable vibe की वजह से यह नाम हर पीढ़ी में फिट बैठा।
7. लक्ष्मी (Lakshmi)
पुराना नाम, लेकिन नई सोच के साथ वापसी। करियर, फाइनेंस और spirituality—तीनों से जुड़ा यह नाम फिर से ट्रेंड में आया।
8. प्रीति (Priti)
sweet, caring और approachable। स्कूल लाइफ से लेकर adulthood तक यह नाम हर रोल में फिट बैठता रहा।
9. अंजलि (Anjali)
soft spoken लेकिन strong। अंजलि नाम emotional intelligence और balance का प्रतीक बना।
10. सुमन (Suman)
कम दिखावा, ज्यादा अपनापन। सुमन नाम simplicity और emotional depth की वजह से पसंद किया गया।
पिछले 10 सालों में ये नाम इसलिए सबसे ज्यादा कॉपी किए गए क्योंकि माता-पिता रिस्क नहीं लेना चाहते थे। वे ऐसे नाम चाहते थे जो समाज में पहले से स्वीकार हों, बच्चे पर प्रेशर न डालें और हर फेज में सूट करें। यही वजह है कि ये नाम ट्रेंड नहीं, बल्कि एक पूरी जनरेशन की पहचान बन गए।