Cardamom Upay for Money: कंगाल से मालामाल! हरी इलायची के ये 4 उपाय बदल देगा किस्मत

Jai Madaan Cardamom Upay for Success: पैसों की तंगी से हैं परेशान? इलायची के ये 4 वास्तु उपाय दूर करेंगे आपकी सारी समस्याएं। जानिए कैसे इलायची आपके जीवन में ला सकती है खुशहाली।

एन्जायटी, कोल्सेट्रॉल और ओरल हेल्थ ठीक करने के लिए ही नहीं इलायची आपके घर में पैसे का ढेर भी लगा सकता है। यकीन नहीं हो रहा है, आज हम आपको वास्तु एक्सपर्ट जय मदान की 4 इलायची से जुड़े उपाय बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपने घर में पैसे से जुड़ी दिक्कत दूर कर सकते हैं। इलायची का उपयोग अक्सर लोग माउथ फ्रेशनर या फिर चाय और सब्जी में मसाले की तरह करते हैं, ऐसे में आज हम आपको इलायची के 4 जबरदस्त उपाय बताएंगे।

इलायची के ये 4 उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत

वॉलेट में रखें 5 इलायची

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन की आवक बनी रहे और आर्थिक तंगी दूर हो, तो अपने पर्स या वॉलेट में 5 हरी इलायची रखें।
  • इलायची का संबंध शुक्र और मंगल ग्रह से माना जाता है, जो धन, ऐश्वर्य और भाग्य में वृद्धि करता है।
  • जब आप इसे वॉलेट में रखते हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूरकर धन के प्रवाह को बढ़ाता है।
  • यह उपाय व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत लाभकारी होता है।

इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: धन के लिए हरी इलायची के 4 सरल उपाय

दो इलायची को गुलाब जल के साथ पानी में मिलाकर नहाएं

  • अगर आप अपनी लव लाइफ और आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं, तो यह उपाय बेहद असरदार है।
  • रोज़ सुबह नहाने के पानी में 2 हरी इलायची और गुलाब जल मिलाएं।
  • इस पानी में डालकर स्नान करें और मन में धन और प्रेम से जुड़ी इच्छाओं की प्रार्थना करें।
  • इलायची शुक्र ग्रह को बल देती है, जिससे लव लाइफ और धन में सुधार होता है।
  • गुलाब जल नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता और प्यार को बढ़ावा देता है।
  • यह उपाय धन और वैवाहिक जीवन को मजबूत करने के लिए बेहतरीन है।

तीन इलायची को हरे रंग की पोटली में बांधकर जेब में रखें

  • अगर आप किसी इंटरव्यू, बिजनेस मीटिंग या महत्वपूर्ण बातचीत के लिए जा रहे हैं, तो यह उपाय अपनाएं।
  • तीन हरी इलायची को लें और हरे रंग की कपड़े की छोटी पोटली में बांध लें।
  • इसे अपनी जेब या बैग में रखें और मीटिंग में जाएं।
  • हरा रंग बुध ग्रह से जुड़ा होता है, जो कंम्यूनिकेशन और बुद्धिमत्ता को मजबूत करता है।
  • ऐसा करने से बेहतर संवाद कम्युनिकेशन, आत्मविश्वास में वृद्धि, सौदे और समझौते में सफलता।

इसे भी पढ़ें: इलाइची के इन आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी गरीबी और ग्रहों के दोष

रात में सोने से पहले बच्चों को इलायची वाला दूध दें

  • अगर आप चाहते हैं कि बच्चों की याददाश्त और दिमागी क्षमता कमजोर है, तो इलायची वाला दूध उनके लिए फायदेमंद होगा।
  • रोज़ रात को 1 गिलास गुनगुने दूध में 1-2 इलायची डालकर बच्चों को पिलाएं।
  • दूध पीने के बाद मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या की प्रार्थना करें।
  • इससे बच्चों की याददाश्त तेज होगी, पढ़ाई में मन लगेगा, दिमागी विकास तेज होगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'