आप में से जो गुड़ी पड़वा मना रहे हैं, उनके लिए कृति सेनन का मराठी लुक ट्राई कर सकती हैं। हरे और लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में वो काफी हसीन लग रही हैं। चांदबाली, लेयर्ड नेकलेस, हरी और सुनहरी चूड़ियां और सिग्नेचर नथनी से उन्होंने खुद को सजाया है। चंद्रकोर टीका के साथ अपने रूप को निखारना न भूलें।