इस छोटे के फल के बीज से मर जाएंगे सारे जुएं, बस अपनाएं जावेद हबीब का ये नुस्खा

How to get rid of Lice: क्या आप भी सिर में जुओं से परेशान होते हैं या आपके बच्चों के सिर में गंदगी और पसीने के कारण जू हो गए हैं, तो इसे दूर करने का एक आसान सा नुस्खा जान लें।

लाइफस्टाइल डेस्क: जू एक ऐसा इंसेंट है जो सिर में आसानी से पनप जाता है और जू के अंडे से 10 गुना ज्यादा जू सिर में पनपने लगते हैं। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को जिनके सिर में गंदगी होती है या पसीने के कारण जू सिर में पड़ जाते है। कहते हैं कि यह सिर का खून चूसते हैं और हमारी स्कैल्प और स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों का सवाल रहता है कि सिर में अगर जू पड़ गई है तो इन्हें कैसे साफ करें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक ऐसा नुस्खा जिससे आप आसानी से अपने सिर के जू और लीखों को साफ कर सकते हैं।

इस तरह करें जड़ से साफ जू

Latest Videos

हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे शरीफे यानी कि सीताफल के बीज से आप सिर के जुओं को साफ कर सकते हैं। सीताफल के बीज को धोकर सुखा लें और इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को 200 एमएल नारियल के तेल में अच्छी तरह से मिला लें और सिर धोने से आधे घंटे पहले एक ब्रश की मदद से अपने स्कैल्प में इस तेल को लगाएं। बस याद रखें कि इसे आपको अपनी आंखों से दूर रखना है, जावेद हबीब ने बताया कि इस नुस्खे को यूज करके आप एक या दो इस्तेमाल में ही अपने सिर से सारे जुओं को हटा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की यह हैक तेजी से वायरल हो रही है और 25000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे बहुत कारगर बता रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि क्या बच्चों को भी यह तेल लगा सकते हैं और क्या इससे डेंड्रफ भी दूर होता है? तो आपको बता दें कि कस्टर्ड एप्पल के बीज का इस्तेमाल आप बच्चों को भी कर सकते हैं और यह डैंड्रफ को दूर करने में भी कारगर होता है।

 

 

सीताफल के बीज में मौजूद पोषक तत्व

सीताफल के बीज में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, प्रोटीन और फाइबर्स मौजूद होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ना यह सिर्फ बालों से जुओं को हटाने का काम करते हैं, बल्कि अगर सीताफल के बीज के पाउडर का इस्तेमाल किया जाए तो इससे तेजी से वजन कम होता है। इम्युनिटी बढ़ती है और यह खून बढ़ाने में भी मदद करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सीताफल के बीज डायबिटीज को भी कंट्रोल में रखते हैं।

और पढ़ें- काला चावल घटा देगा वजन, दिल की बीमारी का खतरा भी होगा कम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान