
Rekha Hair Care Tips: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती के लिए भी लाखों दीवाने हैं। खास तौर पर आज के समय में जहां महिलाएं कम उम्र में सफेद होते बालों या हेयरफॉल से परेशान हैं, वहीं रेखा के बाल 70 की उम्र में भी उतने ही घने, मजबूत और चमकदार दिखते हैं। ऐसे में हर कोई उनके हेयर केयर सीक्रेट को जानना चाहता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं इस उम्र में भी रेखा के घने, काले और मजबूत बालों का राज-
दरअसल, रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बालों पर महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इसके अलावा वह बालों की देखभाल के लिए एक खास घरेलू नुस्खा अपनाती हैं।
इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वह अपने बालों में अंडे, दही और शहद से बना एक खास हेयर मास्क लगाती हैं। यह मास्क उनके बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है।
रेखा के मुताबिक, यह हेयर मास्क बालों को मुलायम और चमकदार तो बनाता ही है, साथ ही बालों को जरूरी प्रोटीन और नमी भी देता है। मास्क में मौजूद अंडा बालों को प्रोटीन देता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं। दही बालों को कंडीशन करता है और शहद स्कैल्प पर नमी और ठंडक बनाए रखने में कारगर है।
वहीं, हेयर मास्क से अलग एक इंटरव्यू में आगे बात करते हुए रेखा ने बताया था कि वह हफ्ते में एक बार नारियल के तेल से बालों की मसाज भी करती हैं। ऐसे में आप भी अभिनेत्री रेखा की तरह घने, मजबूत और चमकदार बाल पाने के लिए इन तरीकों को आजमा सकते हैं।