Happpy Bhaidooj 2023: भाई-बहन का प्यार हो जाएगा 10 गुना, जब उन्हें भेजेंगे ये 10 प्यारी विशेज

Published : Nov 14, 2023, 04:00 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 05:47 PM IST

Bhai dooj wishes in Hindi: दीपावली के पांचवें दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, जो इस बार 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराती हैं। ऐसे में इस दिन की शुरुआत बहन भाई इन प्यारे मैसेज से कर सकते हैं

PREV
110

भाई दूज इमेजेस

बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार। हैप्पी भाईदूज भाई।

210

भाई दूज शुभकामना संदेश

धनतेरस पर आप धनवान हो, रूपचौदस पर आप रूपवान हो, दिवाली पर आपका जीवन जगमग हो, भाईदूज पर रिश्तों की मिठास आए। आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनाएं।

310

Happy Bhai Dooj 2023

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं कराना, मत डर अब तू इस दुनियां से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

410

भाई दूज के बधाई संदेश

भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार , भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की ढेर सारी बधाई।

510

भाई बहन कोट्स

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।

610

भाई बहन इमेज

खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

710

भाई बहन के लिए प्यारे मैसेज

भाई दूज का त्योहार आपके जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए। हमारे द्वारा साझा किए गए विशेष बंधन का जश्न मना रहा है। भाई दूज की शुभकामानाएं।

810

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज के इस शुभ दिन पर, भाइयों और बहनों के बीच का बंधन हर गुजरते पल के साथ मजबूत होता जाए। हैप्पी भाई दूज!

910

भाई दूज विशेज इन हिंदी

भाई-बहन के बीच प्यार और देखभाल का खूबसूरत रिश्ता यूं ही फलता-फूलता रहे। मेरी दुनिया को उज्जवल बनाने वाले को भाई दूज की शुभकामनाएं।

1010

भाई दूज विशेज

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!! Happy Bhaidooj भाई

और पढ़ें- चांद सी दिखेंगी खूबसूरत, दिवाली पर पहनें 8 लेटेस्ट लाल-पीली साड़ियां

Read more Photos on

Recommended Stories