Happy Daughters Day 2023: इस साल राष्ट्रीय बेटी दिवस, 24 सितंबर को मनाया जा रहा है। बेटी को बचपन ही नहीं हमेशा जीवन के हर पड़ाव पर लाड़-प्यार देना चाहिए। नेशनल डॉटर डे पर भेजें शुभकामनाएं।
बेटियां घर की रौनक होती हैं और उनके बिना हर घर अधूरा है। बेटियां घर को प्यार, हंसी और खुशियों से भर देती हैं और अपने परिवार को हमेशा साथ जोड़े रखती हैं। माता-पिता से लेकर बेटियां अपने सभी प्रियजनों की भलाई के बारे में चिंतित रहती हैं। आज की बेटियां अक्सर अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की कीमत पर कई जिम्मेदारियां निभाती हैं। इसीलिए हमेशा बेटियां को प्यार, समर्थन और समान अवसर मिलना चाहिए, लेकिन दुख की बात ये है कि हमारे देश में ऐसा नहीं है यहां लैंगिक असमानता व्याप्त है।
नेशनल डॉटर डे कब मनाया जाता है?
भारत में हर साल सितंबर के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है और यह दिन लोगों को उनके घर में बेटी नामक खूबसूरत खजाने की याद दिलाता है। इस साल राष्ट्रीय बेटी दिवस, 24 सितंबर को मनाया जा रहा है। यह दिन लड़कियों से जुड़े कई मुद्दों जैसे भ्रूण हत्या, दहेज, शिक्षा की आवश्यकता, बाल विवाह आदि पर ध्यान केंद्रित करने के रूप में भी कार्य करता है। वैसे कई अन्य देशों में डॉटर डे को 1 अक्टूबर को और विश्व बेटी दिवस 28 सितंबर को सेलिब्रेट करते हैं।
नेशनल डॉटर डे पर भेंजे खास विशेज
बेटी को बचपन ही नहीं हमेशा जीवन के हर पड़ाव पर लाड़-प्यार देना चाहिए। इस दिन आप कई तरीकों से अपनी बेटी को खास महसूस करा सकते हैं। उसके साथ ढेर सारा समय बिताएं, जीवन, दोस्तों और उसके भविष्य के बारे में उसके दिल को छू लेने वाले विचारों को सुनें। बेटियों के लिए उनकी उम्र के हिसाब से उनको खास गिफ्ट दें और इस खास दिन उनको बेस्ट विशेज भेजें।
बेटी वो जलता हुआ दिया है,
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यों न आए,
अपने घर में रौशनी,
रुकने नहीं देती।
पूरे घर की जान होती हैं बेटियां
दो कुलों का मान होती हैं बेटियां
बेटी से आबाद है घर-परिवार
मां-बाप की आन हैं बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
खिलती हुई कली हैं बेटियां1
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
घर को रोशन करती हैं बेटियां
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
हर रिश्ते को प्यार से सींचती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे
बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास
उनके साथ अनोखा होता है एहसास
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
और पढ़ें- Radhika Merchant ने फैशन में Nita Ambani को छोड़ा पीछे, साड़ी की कीमत कर देगी भेजा फ्राई!
लीला पैलेस का करोड़ों का शादी पैकेज, जानें परिणीति चोपड़ा ने क्यों चुना?