Radhika Merchant ने फैशन में Nita Ambani को छोड़ा पीछे, साड़ी की कीमत कर देगी भेजा फ्राई!

Radhika Merchant Sequin Saree Cost: नीता अंबानी और उनकी बहुएं ने गणपति पूजा में पूरी लाइमलाइट चुरा ली। अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक से राधिका मर्चेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाई नजर आ रही हैं। 

Shivangi Chauhan | Published : Sep 22, 2023 2:22 PM IST

सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए गणपति उत्सव की तस्वीरें खूब छाई रही हैं। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में कई बड़े-बड़े सेलेब्स अपने परिवार के साथ अंबानी के यहां गणपति पूजन में शामिल हुए। ऐसे में राजनेताओं से लेकर ए-लिस्टेड सितारों तक, सभी ने अपने पारंपरिक आउटफिट के साथ पूजा में भाग लिया।हालांकि सबसे ज्यादा लाइमलाइट नीता अंबानी और उनकी बहुएं ने चुराईं। जिन्होंने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक से पूरी महफिल लूट ली। इस दौरान राधिका मर्चेंट का लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया रहा। 

राधिका मर्चेंट की सेक्विन साड़ी की कीमत

अंबानी परिवार की जल्द ही होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल अवतार देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस दौरान राधिका ने मशहूर डिजाइनर, मनीष मल्होत्रा की सेक्विन जॉर्जेट साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी पर चांदी और सोने के सेक्विन की कढ़ाई की गई थी। राधिका मर्चेंट ने इस साड़ी को मैचिग ब्लाउज के साथ पेयर किया था। अगर इस डिजाइनर साड़ी की कीमत की बात करें तो ये ऑफिशियल वेबसाइट पर 2,75,000 रुपए की बताई जा रही है। 

नीता अंबानी की पैठनी साड़ी की कीमत

दूसरी ओर, परिवार की मुखिया नीता अंबानी ने गणपति पूजन में बॉटल ग्रीन रंग की कमल बॉर्डर वाली सिल्क पैठनी साड़ी चुनी थी। हमेशा की तरह नीता इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी में जरी का बारीक काम और हर तरफ छोटी-छोटी बूटी का काम हुआ था। साड़ी के बॉर्डर को कमल के डिजाइन से सजाया गया था, जिससे साड़ी शाही दिखती रही थी। अगर ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस शानदार साड़ी की ऑरिजनल कीमत की बात करें तो यह 1,10,000 रुपए की है। हालांकि, इस खूबसूरत साड़ी पर फिलहाल डिस्काउंट चल रहा है और इसकी कीमत 99K रुपए है। 

और पढ़ें- परिणीति चोपड़ा के 10 ट्रेंडी गहने, साड़ी पर पहन लिए तो गिरेगी बिजली

सारा तेंदुलकर की सस्ती है पीली साड़ी, गणपति पूजा के लिए आप भी खरीदें

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत