
सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए गणपति उत्सव की तस्वीरें खूब छाई रही हैं। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में कई बड़े-बड़े सेलेब्स अपने परिवार के साथ अंबानी के यहां गणपति पूजन में शामिल हुए। ऐसे में राजनेताओं से लेकर ए-लिस्टेड सितारों तक, सभी ने अपने पारंपरिक आउटफिट के साथ पूजा में भाग लिया।हालांकि सबसे ज्यादा लाइमलाइट नीता अंबानी और उनकी बहुएं ने चुराईं। जिन्होंने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक से पूरी महफिल लूट ली। इस दौरान राधिका मर्चेंट का लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया रहा।
राधिका मर्चेंट की सेक्विन साड़ी की कीमत
अंबानी परिवार की जल्द ही होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल अवतार देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस दौरान राधिका ने मशहूर डिजाइनर, मनीष मल्होत्रा की सेक्विन जॉर्जेट साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी पर चांदी और सोने के सेक्विन की कढ़ाई की गई थी। राधिका मर्चेंट ने इस साड़ी को मैचिग ब्लाउज के साथ पेयर किया था। अगर इस डिजाइनर साड़ी की कीमत की बात करें तो ये ऑफिशियल वेबसाइट पर 2,75,000 रुपए की बताई जा रही है।
नीता अंबानी की पैठनी साड़ी की कीमत
दूसरी ओर, परिवार की मुखिया नीता अंबानी ने गणपति पूजन में बॉटल ग्रीन रंग की कमल बॉर्डर वाली सिल्क पैठनी साड़ी चुनी थी। हमेशा की तरह नीता इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी में जरी का बारीक काम और हर तरफ छोटी-छोटी बूटी का काम हुआ था। साड़ी के बॉर्डर को कमल के डिजाइन से सजाया गया था, जिससे साड़ी शाही दिखती रही थी। अगर ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस शानदार साड़ी की ऑरिजनल कीमत की बात करें तो यह 1,10,000 रुपए की है। हालांकि, इस खूबसूरत साड़ी पर फिलहाल डिस्काउंट चल रहा है और इसकी कीमत 99K रुपए है।
और पढ़ें- परिणीति चोपड़ा के 10 ट्रेंडी गहने, साड़ी पर पहन लिए तो गिरेगी बिजली
सारा तेंदुलकर की सस्ती है पीली साड़ी, गणपति पूजा के लिए आप भी खरीदें