Sara Tendulkar की सस्ती है पीली साड़ी, गणेश पूजा के लिए आप भी खरीदें!
Other Lifestyle Sep 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गणेश पूजन में छाईं सारा तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अंबानी के घर हुए गणेश पूजन में खास गोपी वैद की डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। पीले रंग के इस खूबसूरत साड़ी में सारा बला की खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
नियोन रफल्ड साड़ी बनीं फैशन चॉइस
अब फेस्टिव सीजन में सारा का ये इंडियन लुक खूब छाया हुआ है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी फैशन चॉइस नियोन रफल्ड साड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सोने की ज्वैलरी
इस फ्लोरोसेंट पीले शेड की साड़ी के साथ सारा की ज्वैलरी चार चांद लगा रही थी। उन्होंने हाथ में सोने के कंगन के कानों में झुमके और नेकपीस पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
गजरा लगाकर इंहेंस किया लुक
सारा तेंदुलकर ने अपने लुक को इंहेंस करने के लिए बालों में गजरा भी लगाया था। छोटी सी बिंदू और मिनिमल मेकअप में वो बहुत ही कमाल की लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी की कीमत
क्या आप भी सारा तेंदुलकर की ये साड़ी खरीदना चाहती हैं? अगर हां तो इस शिफॉन और टसर सिल्क फैब्रिक वाली साड़ी को आप डिजाइनर गोपी वैद की वेबसाइट से 48,500 रुपये में ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सारा की खूबसूरती पर फिदा फैंस
सारा अक्सर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं लेकिन इस बार इंडियन अटायर ने उनकी खूबसूरत को और बढ़ा दिया। सारा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।