मॉनसून-सर्दी में ना हो परेशान, घर के अंदर इन 7 तरीकों से सूखाएं कपड़े
Hindi

मॉनसून-सर्दी में ना हो परेशान, घर के अंदर इन 7 तरीकों से सूखाएं कपड़े

2.डीह्यूमिडिफायर खरीदें
Hindi

2.डीह्यूमिडिफायर खरीदें

डीह्यूमिडिफ़ायर से घर के अंदर की आर्द्रता कम करने से कपड़े अच्छी तरह सूखते हैं। उसमें नमी बिल्कुल नहीं रहता है।

Image credits: Getty
3.पंखा चलाएं
Hindi

3.पंखा चलाएं

सुखाने वाले क्षेत्र के पास पंखा लगाने से हवा का फ्लो बढ़ता है और घर के अंदर नमी कम होने के साथ-साथ सुखाने की प्रक्रिया में तेजी आती है।

Image credits: Getty
4.एक साथ कई कपड़ें ना डालें
Hindi

4.एक साथ कई कपड़ें ना डालें

अपने कपड़ों को लटकाते समय, उचित वेंटिलेशन और हर कपड़े को पर्याप्त जगह दें सूखने के लिए। एक के ऊपर एक कपड़े बिल्कु ना डालें।

Image credits: freepik
Hindi

5. सिलिका जेल पैकेट का उपयोग करें

ये पैकेट अतिरिक्त नमी को सोख लेती है। कपड़े सूखने वाले एरिया में इसे रखने से नमी और बासी गंध को रोक सकते हैं। सुनिश्चित करें कि वे पालतू जानवरों और बच्चों की पहुंच से बाहर हों।

Image credits: Getty
Hindi

6. कपड़े को अच्छी तरह निचोड़े और झटकें

गीले कपडों से पानी को अच्छी तरह निचोड़ दें। इसके बाद जोर-जोर से झटकें। टांगने से पहले अच्छे से झटकने से सूखने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

7. कपड़े के अच्छे रैक लाएं

घर के अंदर कपड़ों को सूखाने के लिए अच्छे रैक में पैसे लगाएं। इससे हर कपड़े को सूखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। हर कपड़े पर हवा का फ्लो एक समान जाएगा।

Image credits: freepik

Navratri: TV की पार्वती की तरह पहनें 9 साड़ियां, बरसेंगी देवी की कृपा

कनाडा की ये है 10 बेस्ट घूमने वाली जगह, हनीमून लिस्ट में करें शामिल

Shilpa जैसे स्लिम फिगर और स्किन के लिए पानी में भिगोकर खाएं Kishmish

Kareena kapoor के लाखों की 10 ईयरिंग्स को Under 1000 में करें रिक्रिएट