Hindi

कनाडा की ये है 10 बेस्ट घूमने वाली जगह, हनीमून लिस्ट में करें शामिल

Hindi

बैन्फ़ नेशनल पार्क (Banff National Park)

बैन्फ नेशनल पार्क पहाड़ों के बीच में क्रिस्टल क्लीयर झीलों की वजह से जाना जाता है। यहां पर आप खूबसूरत झीलों को देखने के लिए लेक लुईस और मोराइन झील जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जैस्पर नेशनल पार्क, अलबर्टा(Jasper National Park)

पहाड़, ग्लेशियर और जीव-जंतु को देखने के लिए आप यहां पर जा सकते हैं। डार्क स्काई प्रिजर्व इसे तारों को देखने के लिए एक खूबसूरत जगह बनाता है।

Image credits: pexels
Hindi

नियाग्रा फॉल्स, ओंटारियो (Niagara Falls)

अपने शानदार झरनों, बोट जर्नी और नेचुरल ब्यूटी के लिए यह जगह फेमस है। यहां जाकर आपको आने का मन बिल्कुल भी नहीं करेगा।

Image credits: pexels
Hindi

ओटावा, ओंटारियो(Ottawa)

ओटावा में आप पार्लियामेंट हिल, रिड्यू नहर, म्यूजिम देख सकते हैं। यहां पर सालाना ट्यूलिप महोत्सव का भी आनंद उठा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

क्यूबेक सिटी (Québec City)

अपने समृद्ध इतिहास, पक्की सड़कों और यूरोपीय आकर्षण के लिए यह जाना जाता है।यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ओल्ड क्यूबेक की यात्रा करें और शहर की अनूठी फ्रांसीसी संस्कृति का अनुभव करें।

Image credits: pexels
Hindi

मॉन्ट्रियल, क्यूबेक (Montreal)

अपनी कला और फेस्टिवल के लिए मॉन्ट्रियल जाना जाता है। ओल्ड मॉन्ट्रियल आप खूब सकते हैं। मॉन्ट्रियल जैज़ फेस्टिवल में हिस्सा ले सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

प्रिंस एडवर्ड द्वीप (Prince Edward Island)

खूबसूरत नजारों, लाल रेत वाले समंदर तट और ऐनी ऑफ़ ग्रीन गैबल्स विरासत के लिए जाना जाता है। समुद्री भोजन करने और बीच का आनंद लेने के लिए आप यहां का रुख कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टोरंटो, ऑन्टेरियो (Toronto)

टोरंटो में अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते हैं। यह कनाडा का सबसे बड़ा शहर है। यहां पर सीएन टॉवर, रॉयल ओंटारियो म्यूजिम देख सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

व्हिस्लर, ब्रिटिश कोलंबिया (Whistler)

सर्दियों में यहां जाने बेस्ट होता है। स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए यह जगह फेमस है।

Image credits: Getty
Hindi

वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया (Vancouver)

कनाडा में स्थिति वैंकूवर खूबसूरत शहरी जीवन, सांस्कृतिक आकर्षण और रोमांच के लिए जाना जाता है। यहां पर आप स्टेनली पार्क, ग्रानविले द्वीप देख सकते हैं। टेस्टी डिश का मजा ले सकेत हैं।

Image credits: pexels

Shilpa जैसे स्लिम फिगर और स्किन के लिए पानी में भिगोकर खाएं Kishmish

Kareena kapoor के लाखों की 10 ईयरिंग्स को Under 1000 में करें रिक्रिएट

दुल्हनियां Parineeti Chopra के 10 देसी लुक में हर लड़की लगेगी कमाल

मच्छरों को ऑलआउट कर देंगे 7 पौधे, डेंगू-मलेरिया का टलेगा खतरा!