मच्छरों को ऑलआउट कर देंगे 7 पौधे, डेंगू-मलेरिया का टलेगा खतरा!
Other Lifestyle Sep 21 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रोजमेरी प्लांट
मच्छरों को कुछ फूलों की तेज खुशबू बिल्कुल रास नहीं आती। इसमें रोजमेरी प्लांट एक है। इससे एसेंशियल ऑइल बनाए जाते हैं और इससे इंसेक्ट्स दूर रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेमनग्रास
लेमनग्रास की खूशबू माइंड फ्रेस कर देती है। इससे घर में तेज खुशबू का बहाव होता है। मच्छर, मक्खी, कीड़े-मकौड़े इसकी खुशबू से दूर भागते हैं।
Image credits: social media
Hindi
तुलसी
तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर भगाने में भी काम आता है। इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मिंट प्लांट
पुदीने की पत्तियों की तेज खुशबू दिमाग को शांत कर देती है। ये पौधा मच्छरों का भी दुश्मन है। ये घर में एक सेफ्टी एनवायरमेंट बनाता है, इसकी खुशबू से कीड़े-मकौड़े दूर ही रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गेंदा प्लांट
गेंदा के पौधे में मौजूद पायरेथ्रम से कीड़े मारने वाली दवाएं बनती हैं। ये पौधा घर मक्खी-मच्छर भगाने में भी हेल्पफुल रहता है।
Image credits: social media
Hindi
लैवेंडर प्लांट
लैवेंडर प्लांट्स की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर इससे कोसों दूर भागते हैं। ये प्लांट घर में पॉजीटिव एनवायरमेंट बनाते हैं। इसे खिड़की के पास, बालकनी या आंगन में लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेसिल प्लांट
तुलसी और पुदीना जैसा दिखने वाला बेसिल प्लांट में नेचुरल पेस्टीसाइड प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे घर की हवा भी साफ सुथरी रहती है और मच्छरों का भी कोई खास डर नहीं रहता।