Hindi

मच्छरों को ऑलआउट कर देंगे 7 पौधे, डेंगू-मलेरिया का टलेगा खतरा!

Hindi

रोजमेरी प्लांट

मच्छरों को कुछ फूलों की तेज खुशबू बिल्कुल रास नहीं आती। इसमें रोजमेरी प्लांट एक है। इससे एसेंशियल ऑइल बनाए जाते हैं और इससे इंसेक्ट्स दूर रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लेमनग्रास

लेमनग्रास की खूशबू माइंड फ्रेस कर देती है। इससे घर में तेज खुशबू का बहाव होता है। मच्छर, मक्खी, कीड़े-मकौड़े इसकी खुशबू से दूर भागते हैं।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी

तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर भगाने में भी काम आता है। इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मिंट प्लांट

पुदीने की पत्तियों की तेज खुशबू दिमाग को शांत कर देती है। ये पौधा मच्छरों का भी दुश्मन है। ये घर में एक सेफ्टी एनवायरमेंट बनाता है, इसकी खुशबू से कीड़े-मकौड़े दूर ही रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गेंदा प्लांट

गेंदा के पौधे में मौजूद पायरेथ्रम से कीड़े मारने वाली दवाएं बनती हैं। ये पौधा घर मक्खी-मच्छर भगाने में भी हेल्पफुल रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

लैवेंडर प्लांट

लैवेंडर प्लांट्स की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर इससे कोसों दूर भागते हैं। ये प्लांट घर में पॉजीटिव एनवायरमेंट बनाते हैं। इसे खिड़की के पास, बालकनी या आंगन में लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेसिल प्लांट

तुलसी और पुदीना जैसा दिखने वाला बेसिल प्लांट में नेचुरल पेस्टीसाइड प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे घर की हवा भी साफ सुथरी रहती है और मच्छरों का भी कोई खास डर नहीं रहता।

Image credits: social media

Karwa Chauth 2023: 10 रेड डिजाइंस की साड़ी पहन, पिया के मोह ले मन

'छोटी बहू' पड़ी बड़ी बहू पर भारी! Nita Ambani का महंगा लुक भी लगा फीका

महंगी बनारसी सिल्क साड़ी की ऐसे करें केयर, सालों साल बनी रहेगी नई जैसी

Parineeti chopra की 10 Unknown Fact, हर लड़की की बन सकती हैं प्रेरणा