Karwa Chauth 2023: 10 रेड डिजाइंस की साड़ी पहन, पिया के मोह ले मन
Other Lifestyle Sep 21 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
मौनी रॉय की बनारसी सिल्क साड़ी से इस करवा चौथ को खुद को स्टाइल कर सकती हैं। सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर करते हुए गोल्ड ज्वेलरी से लुक में चार-चांद लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
अगर आप इस करवा चौथ को कुछ लाइट लेकिन ट्रेंडी साड़ी पहनना चाहती हैं तो सुहाना खान से आइडिया ले सकती हैं। सीक्वेंस वर्क की शिफॉन साड़ी कम बजट में आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
शाइनी रेड साड़ी
श्रद्धा कपूर इस साड़ी में लग रही है ना कयामत। सीक्वेंस वर्क वाली रेड वाइन साड़ी से इस करवा चौथ खुद को स्टाइल कर सकती हैं। यकीन मानिए पिया की नजर आपसे नहीं हटेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन शिफॉन साड़ी
प्लेन शिफॉन साड़ी हमेशा से ट्रेंड में रही है। जाह्नवी कपूर की तरह आप भी इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहनने पर यह काफी सेक्सी लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन शिमरी साड़ी
अनन्या पांडे का साड़ी लुक काफी बोल्ड है। शिमरी साड़ी के साथ अदाकारा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। आप भी इस तरह की साड़ी की खरीदारी इस करवा चौथ के लिए कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रश्ड साड़ी
अगर आपके पास अभी तक क्रश्ड साड़ी नहीं है तो फिर इस करवा चौथ को अच्छा मौका है इस तरह की saree लेने की। अंकिता लोखंडे की तरह आप कुछ रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Ankita Lokhande Instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडरी नेट साड़ी
नयनतारा ने ये साड़ी अपनी शादी में पहनी थी। लेकिन आप रेड कलर की एम्ब्रॉयडरी नेट साड़ी को इस करवा चौथ पर पहनने के लिए खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंदूरी रेड साड़ी
काजोल की सिंदूरी रेड साड़ी पर सिल्वर वर्क किया गया है। बॉर्डर सिल्वर होने की वजह से साड़ी का लुक काफी प्यारा लग रहा है। इस तरह की साड़ी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड नेट की साड़ी
शिल्पा शेट्टी की नेट की साड़ी भी काफी प्यारी लग रही है। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। 2000 से नीचे इस तरह की साड़ी मिल सकती हैं।