मौनी रॉय की बनारसी सिल्क साड़ी से इस करवा चौथ को खुद को स्टाइल कर सकती हैं। सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर करते हुए गोल्ड ज्वेलरी से लुक में चार-चांद लगाएं।
अगर आप इस करवा चौथ को कुछ लाइट लेकिन ट्रेंडी साड़ी पहनना चाहती हैं तो सुहाना खान से आइडिया ले सकती हैं। सीक्वेंस वर्क की शिफॉन साड़ी कम बजट में आ जाएगी।
श्रद्धा कपूर इस साड़ी में लग रही है ना कयामत। सीक्वेंस वर्क वाली रेड वाइन साड़ी से इस करवा चौथ खुद को स्टाइल कर सकती हैं। यकीन मानिए पिया की नजर आपसे नहीं हटेगी।
प्लेन शिफॉन साड़ी हमेशा से ट्रेंड में रही है। जाह्नवी कपूर की तरह आप भी इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहनने पर यह काफी सेक्सी लुक देती है।
अनन्या पांडे का साड़ी लुक काफी बोल्ड है। शिमरी साड़ी के साथ अदाकारा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। आप भी इस तरह की साड़ी की खरीदारी इस करवा चौथ के लिए कर सकती हैं।
अगर आपके पास अभी तक क्रश्ड साड़ी नहीं है तो फिर इस करवा चौथ को अच्छा मौका है इस तरह की saree लेने की। अंकिता लोखंडे की तरह आप कुछ रिक्रिएट कर सकती हैं।
नयनतारा ने ये साड़ी अपनी शादी में पहनी थी। लेकिन आप रेड कलर की एम्ब्रॉयडरी नेट साड़ी को इस करवा चौथ पर पहनने के लिए खरीद सकती हैं।
काजोल की सिंदूरी रेड साड़ी पर सिल्वर वर्क किया गया है। बॉर्डर सिल्वर होने की वजह से साड़ी का लुक काफी प्यारा लग रहा है। इस तरह की साड़ी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है।
शिल्पा शेट्टी की नेट की साड़ी भी काफी प्यारी लग रही है। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। 2000 से नीचे इस तरह की साड़ी मिल सकती हैं।