'छोटी बहू' पड़ी बड़ी बहू पर भारी! Nita Ambani का महंगा लुक भी लगा फीका
Other Lifestyle Sep 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
नीता अंबानी ने गणपति पूजा के दौरान हरे रंग की बनारसी सिल्क साड़ी चुनी। इस साड़ी पर ऑरेंज कलर का बॉर्डर था जो कि साड़ी की कॉमप्लीमेंट करता दिख रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने इस ओकेजन पर प्रिंटेड सिल्क साड़ी चुनी। साड़ी पर मनमोहक फ्लोरल प्रिंट है, जो हर मायने में नीता की तरह कलर कॉम्बिनेशन का प्रतीक थी।
Image credits: Our own
Hindi
सेक्विन साड़ी
अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी पारंपरिक साड़ी चुनी। उन्होंने पिंक कलर की सेक्विन साड़ी चुनी। जो कि इस टाइम सबसे ज्यादा ट्रेडिंग है और एक्सपेंसिव फैशन है।
Image credits: Our own
Hindi
पन्ना की पारंपरिक ज्वैलरी
श्लोका अंबानी ने भी पन्ना की पारंपरिक ज्वैलरी पहनी। इसके साथ ईयररिंग्स सेट में हीरे जड़े थे। उनकी चॉइस स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती नजर आई। लंबा हार, लुक में चार चांद लगाता दिखा।
Image credits: Our own
Hindi
डायमंड और पन्ना ज्वैलरी
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ नीता ने हीरों और पन्ना से जड़ा रानी हार पहना था। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थी, इसके साथ उन्होंने डायमंड के हैवी झुमके भी पहने थे।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी डायमंड ज्वैलरी
सेक्विन साड़ी के साथ राधिका हैवी डायमंड ज्वैलरी कैरी किए नजर आईं। जो कि काफी स्टनिंग और एक्सपेंसिव लग रही थी। वहीं उनका ब्लाउज भी काफी ग्लैम लुक दे रहा था।