Hindi

1 हजार से कम में रीक्रिएट करें अनन्या पांडे का गणपति फेस्टिवल लुक

Hindi

नीता और मुकेश अंबानी की गणपति पार्टी

गणेश चतुर्थी के मौके पर नीता और मुकेश अंबानी ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी का आयोजन किया, जिसमें अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लगीं।

Credits: Instagram
Hindi

लाल रंग की साड़ी में नजर आई अनन्या पांडे

गणेश उत्सव के मौके पर अनन्या पांडे ने लाल रंग की साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन कलर का हैवी बॉर्डर दिया हुआ है और पूरी साड़ी पर बीच-बीच में बूटियां बनी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप के साथ पहनी हैवी साड़ी

अनन्या पांडे ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बहुत मिनिमल मेकअप किया। न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने आई मेकअप किया और छोटी सी बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

659 में मिल जाएगी शिफॉन की प्रिंटेड साड़ी

ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा पर आपको लाल रंग की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी जिस पर पतला सा गोटा पट्टी डिजाइन बॉर्डर में दिया हुआ है आपको ₹659 की मिंत्रा पर मिल जाएगी।

Image credits: google
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज करें ट्राई

अनन्या पांडे के लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप साड़ी से मिलता जुलता राउंड डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करके एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या पांडे की तरह पहने स्टोन नेकलेस

अनन्या पांडे ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी स्टोन चोकर सेट पहना हुआ है और कानों में इसी से मिलते हुए स्टड्स इयररिंग कैरी किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑनलाइन खरीदे स्टोन वर्क वाला नेकलेस

अनन्या पांडे की तरह आप स्टोन चोकर सेट ऑनलाइन साइट से 200 से ₹500 के बीच खरीद सकते हैं। यह आपके लुक को एनहांस कर सकता है।

Image credits: google

पथरी से लेकर थायराइड तक, 6 बीमारियों की दवा है ये खास नीला फूल

बप्पा को हफ्तेभर चढ़ाएं 7 अलग-अलग फूल! भूलकर भी ना चुनें ये वाला फूल

Tv की नागिन समेत 8 सेलेब्स की पतली कमर, साड़ी में लूटा दिलों का चैन

सब कहेंगे अप्सरा आली, जब गणेश उत्सव में पहन ली ये 10 नथ