अपराजिता का फूल आंखों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। अगर आंखों में जलन खुजली यह सब समस्या हो रही है तो अपराजिता का फूल के पानी को आंखों में लगाए आपको बहुत आराम मिलेगा।
अस्थमा की समस्या है उन व्यक्तियों के लिए रास्ता बहुत ही फायदेमंद है। जब आपको अस्थमा का समस्या हो तब अपराजिता का सेवन करने से आपको फायदा मिलता है।
अपराजिता में ऐसे गुण है जो आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बहुत मदद करता है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए अपराजिता बहुत ही फायदेमंद है।
थाइराइड एक बहुत ही कोमल समस्या हो गई है। अपराजिता में ऐसे गुण मौजूद हैं जो थायराइड को बैलेंस करने में बहुत मदद करता है यह थायराइड हार्मोन को नियंत्रित करता है।
आजकल शरीर में पथरी होने की समस्या हो रही है। पथरी कम हो और शुरुआत में ही इसके बारे में ज्ञात हो जाए तो अपराजिता का सेवन करें।
अनियमित मासिक धर्म की समस्या को अपराजिता से दूर किया जा सकता है। मासिक धर्म नियमित समय पर होने के साथ, पेट के दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है।