बनारसी साड़ी की सस्ती कॉपी तो नहीं खरीद लीं, 5 ट्रिक्स खोल देगी पोल
Hindi

बनारसी साड़ी की सस्ती कॉपी तो नहीं खरीद लीं, 5 ट्रिक्स खोल देगी पोल

सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है बनारसी साड़ी
Hindi

सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। इस साड़ी में परंपरा और बेहतरीन कलाकारी की झलक नजर आती है।

Image credits: shivangikasliwalbanaras Instagram
अनोखी डिजाइन बनाती है इसे खास
Hindi

अनोखी डिजाइन बनाती है इसे खास

बनारसी साड़ी की अनोखी डिजाइन, सॉफ्टनेस और शानदार कारीगरी इसे खास बनाती है। लेकिन बाजार में नकली बनारसी साड़ी की भरमार है। तो चलिए बताते हैं कैसे रियल बनारसी साड़ी की पहचान करेंगे।

Image credits: Getty
1. चमकदार फैब्रिक
Hindi

1. चमकदार फैब्रिक

असली बनारसी साड़ी की फैब्रिक काफी चमकदार होता है। मुलायम बनारसी सिल्क के धागों से यह बनी होती है। साड़ी के किनारों या पल्लू के कोनों की चमक को देखकर असलियत का पता लगाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

2.अंगूठी से आर-पार हो जाती है

बनारसी साड़ी बहुत ही मुलायम और हल्की होती है। असली बनारसी साड़ी अंगूठी के आर-पार हो जा जाता है। जबकि नकली बनारसी साड़ी उतनी सॉफ्ट नहीं होती है। उसकी चमक भी फिकी रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

3. साड़ी में गर्माहट महसूस होती है

असली बनारसी साड़ी को देर तक उंगलियों से छूकर देखते हैं तो गर्माहट महसूस होती है। यह रोशनी के हिसाब से रंग बदलती है। जबकि नकली बनारसी साड़ी में ऐसा नहीं होता है।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

4. पल्लू पर 6-8 इंच लंबा फैब्रिक

असली बनारसी साड़ी के बोर्डर और पल्लू में हाथ से कढ़ाई की जाती है। पल्लू पर 6-8 इंच लंबा फैब्रिक होता है। जबकि नकली साड़ी में कढ़ाई बहुत ही फीकी और बेतरतीब होती है।

Image credits: sacredweaves Instagram
Hindi

5.जरी की जांच

असली बनारसी साड़ियों में जरदोजी का काम सोने -चांदी के सूत से किया जाता है।जबकि नकली साड़ियों में यह काम सोने और चांदी के प्लेटिंग से किया जाता है। 

Image credits: namcc Instagram
Hindi

दाम भी खोल देती है नकली साड़ी की पोल

असली बनारसी साड़ी की कीमत बहुत ज्यादा होती है। यह 20 हजार से शुरू होती है और लाखों में जाती है। जबकि नकली साड़ी को लोग कम दाम में रियल बताकर बेचते हैं।

Image credits: social media

नीता अंबानी के घर गणेश पूजाः ऐश्वर्या-आराध्या ने पहना स्पेशल सूट

आलिया से ऐश्वर्या तक..गणपति उत्सव में कॉपी करें 12 सेलेब के धांसू लुक

Nita ambani की साड़ी पर रेखा समेत 9 सेलेब्स की Saree पर गई भारी

ये हैं दुनिया के 10 खतरनाक टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां जाएं तो जरा संभलकर