नीता अंबानी के गणेश पूजा में ऐश्वर्या और आराध्या स्पेशल सूट में आई नजर
Hindi

नीता अंबानी के गणेश पूजा में ऐश्वर्या और आराध्या स्पेशल सूट में आई नजर

एंटीलिया में लगा सितारों का मेला
Hindi

एंटीलिया में लगा सितारों का मेला

गणपति के दर्शन के लिए नीता-मुकेश अंबानी के एंटीलिया में सितारों का जमावड़ा लगा। आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक अलग-अलग अंदाज में नजर आईं।

Image credits: Our own
नीता अंबानी ने पहनी ग्रीन-ऑरेंज साड़ी
Hindi

नीता अंबानी ने पहनी ग्रीन-ऑरेंज साड़ी

19 सितंबर की शाम को नीता अंबानी अपनी दोनों बहू के साथ मीडिया के सामने पोज देती नजर आईं। इस दौरान वो ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Our own
ऐश्वर्या राय बेटी संग पहुंची
Hindi

ऐश्वर्या राय बेटी संग पहुंची

एंटीलिया में बप्पा के दर्शन के लिए ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची। इस दौरान अदाकारा सबसे अलग लुक में दिखाई दीं। उनकी सादगी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

Image credits: Our own
Hindi

पंजाबी सूट लव

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन पंजाबी सलवार सूट में नजर आईं। उन्होंने सेम पैटर्न का आउटफिट चुना था। ज्यादातर अनारकली सूट में नजर आने वाली अदाकारा स्पेशल सूट में बहुत जंच रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू-टोंड सूट

ऐश्वर्या ने ब्लू-टोंड सलवार सूट पहना था।जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी की थीं। बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप के साथ सिग्नेचर रेड लिप रखा था। 

Image credits: Our own
Hindi

येलो सूट में आराध्या

आराध्या ने वहीं पीले रंग का सूट पहना था। पुराने हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने पिंक लिपस्टिक और काजल लगाया था। वो बहुत ही क्यूट नजर आ रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

मैचिंग मोजरी

ऐश्वर्या और आराध्या ने अपने सूट के कलर का मैचिंग मोजरी पहन रखा था। आराध्या लंबाई में अपनी मां ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही थीं। हमेशा की तरह ऐश अपनी बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव दिखीं।

Image credits: Our own

आलिया से ऐश्वर्या तक..गणपति उत्सव में कॉपी करें 12 सेलेब के धांसू लुक

Nita ambani की साड़ी पर रेखा समेत 9 सेलेब्स की Saree पर गई भारी

ये हैं दुनिया के 10 खतरनाक टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां जाएं तो जरा संभलकर

गणेश पूजन में खूब सजीं Nita Ambani, शिल्पा-मलाइका ने पहना खास Outfit