Hindi

गणेश पूजन में खूब सजीं Nita Ambani, शिल्पा-मलाइका ने पहना खास Outfit

Hindi

नीता अंबानी की सिल्क साड़ी

नीता अंबानी ने गणेश उत्सव के दौरान बेहद सिंपल और डीसेंट सिल्क साड़ी चुनी। उन्होंने लाइट ओरेंज शेड की साड़ी को डायमंड ज्वैलरी के साथ पेयर कर ट्रेडिशन लुक पाया। 

Image credits: Our own
Hindi

शमिता शेट्टी ने चुना शरारा

गणपति बप्पा की स्थापना में शमिता शेट्टी का भी एथनिक लुक देखने को मिला। उन्होंने इस अवसर पर खास प्रिंटेड एम्ब्रायडरी वाला शरारा सूट पहना।

Image credits: Our own
Hindi

सारा अली खान ने पहना प्लाजो

सारा अली खान को भी गणेश उत्सव के दौरान पूजा अटेंड करते वक्त ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया। उन्होंने इस दौरान प्लाजो सेट पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

बेंज साड़ी में दिखीं तनीषा मुखर्जी

गणपति स्थापना के दौरान तनीषा मुखर्जी ने खासतौर पर बेंज कलर की साड़ी चुनी। जिसपर उन्होंने होल्टर नेक वाला ब्लाउज पहना था जो कि काफी स्टनिंग लुक दे रहा था। 

Image credits: Our own
Hindi

शिल्पा की धोती स्टाइल साड़ी

शिल्पा शेट्टी ने गणेश उत्सव पर खास पूजा के दौरान धोती स्टाइल साड़ी पहनी। लेमन शेड की इस रेडी टू वियर साड़ी को एक्ट्रेस ने जैकेट वाली ब्लाउज के साथ पहना था।

Image credits: Our own
Hindi

मलाइका का एथनिक लुक

मलाइका अरोड़ा भी गणपति बप्पा की भक्ति में रंगी दिखीं। उन्होंने खास पूजा के लिए बंधेज प्रिंट का सलवार सूट चुना था। इस एथनिक लुक में मल्ला कमाल लग रही थीं। 

Image credits: Our own
Hindi

अनारकली सूट में जेनेलिया

जेनेलिया डिसूजा भी गणपति उत्सव में बच्चों और पति के साथ नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर पुल लेंथ वाला अनारकली सूट पहना। इसके साथ हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया। 

Image credits: Our own
Hindi

लखनवी सूट में दिखीं सोहा

सोहा अली खान भी गणपति पूजन का हिस्सा बनीं। उन्होंने पूजा-पाठ के मौके पर लखनवी सूट चुना था। बेबी पिंक कलर का सूट उनपर खूब खिल रहा था। 

Image credits: Our own
Hindi

करण जौहर का देसी स्वैग

गणपति उत्सव के दौरान करण जौहर का देसी स्वैग देखने को मिला। उन्होंने चिकिन स्टाइल का वाइट शाइनी कुर्ता-पजामा पहना था, जो कि उनपर खूब सूट हो रहा था। 

Image credits: Our own

Kanjivaram vs Banarasi Saree में 10 बड़े अंतर, कौनसी है ज्यादा महंगी?

ब्रा को बोलें NO, 1000 रुपए से नीचे खरीदें ये 10 डिजाइनर पैडेड ब्लाउज

10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात

1000 रुपये के अंदर पाएं 10 ऑप्शन, पहनें Ready To Wear Saree