Hindi

Kanjivaram vs Banarasi Saree में 10 बड़े अंतर, कौनसी है ज्यादा महंगी?

Hindi

ऑरिजन

कांजीवरम साड़ियां तमिलनाडु के कांजीवरम शहर में बनाई जाती हैं।  वहीं बनारसी साड़ियां उत्तर प्रदेश के बनारस शहर की ऑरिजन हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क टाइप

कांजीवरम साड़ियां आमतौर पर सिल्क से बनी होती हैं और उनके कढ़ाई के पैटर्न अनूठे होते हैं। वहीं बनारसी साड़ियां भव्य और पत्थरी डिजाइन की होती हैं। ये सिल्क या ब्रोकेड से बनती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई का डिजाइन

कांजीवरम साड़ियां अपने डिजाइन जैसे कि चेकरबोर्ड, गजबुट्टा, और तेम्पल के लिए प्रसिद्ध हैं। वहीं बनारसी साड़ियां अपनी ब्रोकेड कढ़ाई जैसे मोती कढ़ाई के पैटर्न के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

धागे का प्रकार

कांजीवरम साड़ियां ज्यादातर गोल्डन या सिल्वर जरी धागे के साथ आती हैं। वहीं बनारसी साड़ियां गोल्डन और सिल्वर जरी के साथ होती हैं, लेकिन उनमें रंगीन धागे भी हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलर

कांजीवरम साड़ियां ज्यादातर विविध और भारी रंगों में होती हैं, जैसे कि रॉयल ब्लू और गोल्ड। वहीं बनारसी साड़ियां गहरे रंगों मैरून, नैवी ब्लू आदि में आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉडर और पल्लू

कांजीवरम साड़ियां बॉडर और पल्लू के पैटर्न में होती हैं, जिनमें विचित्र डिजाइन होते हैं। साथ ही बनारसी साड़ियां अपने पल्लू पर भव्य व सुंदर डिजाइन के साथ धागे के रंग में होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वजन

कांजीवरम साड़ियां मोटी होती हैं और ज्यादातर भारी होती हैं। लेकिन बनारसी साड़ियां हल्की होती हैं और वजन में कम होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कीमत

कांजीवरम साड़ियों की कीमत ज्यादातर हाई होती है, जो इनकी कढ़ाई और सिल्क की महंगाई के कारण होता है। वहीं बनारसी साड़ियों की कीमत थोड़ी कम होती है।

Image credits: instagram
Hindi

ओकेजन

कांजीवरम साड़ियां ज्यादातर पूजा और धार्मिक आयोजनों के लिए पहनी जाती हैं। वहीं बनारसी साड़ियां शादी और विशेष अवसरों के लिए पसंद की जाती हैं।

Image credits: instagram

ब्रा को बोलें NO, 1000 रुपए से नीचे खरीदें ये 10 डिजाइनर पैडेड ब्लाउज

10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात

1000 रुपये के अंदर पाएं 10 ऑप्शन, पहनें Ready To Wear Saree

लगेंगी सुपर Cool मॉम, जब पहनेंगी Sonali bendre की 10 साड़ी