Hindi

ब्रा को बोलें NO, 1000 रुपए से नीचे खरीदें ये 10 डिजाइनर पैडेड ब्लाउज

Hindi

डीन नेक क्रेप ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक क्रेप ब्लाउज के नीचे ब्रा पहने की जरूरत नहीं होती है। इसमें पैड लगा होता है। इस तरह का ब्लाउज ऑनलाइन आपको 800-1000 के बीच में आ जा जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बंद गला ब्लाउज डिजाइन

बंद गला ब्लाउज डिजाइन में भी ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। परफेक्ट शेप के लिए इसमें पैड लगाया जाता है। अमेजॉन समेत कई साइट पर इस तरह का ब्लाउज 1000 रुपए से नीचे आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बैक डोरी ब्लाउज

इस ब्लाउज के डिजाइन को देखकर समझ ही गए होंगे कि ब्रा इसपर नहीं जाएगा। बैक डोरी ब्लाउज में फ्रंट पर पैड लगाया जाता है। इस तरह काब्लाउज भी मीशो समेत कई साइट पर  800 रुपए में मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

डीप नेक वी शेप ब्लाउज भी पैडेड होता है। स्ट्रिप ब्लाउज कई साइट पर बेहद ही रिजनेबल रेट में मौजूद है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

अगर आप डीप वी नेक ब्लाउज पहनने के शौकीन हैं तो बना-बनाया इस तरह का डिजाइन फ्लिपकार्ट समेत कई साइट पर आसानी से आपको मिल जाएगा। कीमत 1000 रुपए से नीचे ही रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज अमेजॉन , मिंत्रा समेत कई साइट पर 700 के नीचे आ जाएगा। हर साइज में यह मौजूद है।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेड में है। किसी भी साड़ी पर यह काफी अच्छा लगता है। इस तरह का ब्लाउज भी ऑनलाइन 700-1000 रुपए में आ जाता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वी नेक बेल्ट शेप ब्लाउज

वीनेक ब्लाउज जिसका निचला हिस्सा बेल्ट के शेप का बना है देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इस ब्लाउज के साथ बी ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। इस ब्लाउज की कीमत 1000 रुपए है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव्स पैडेड ब्लाउज देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आप इसे कस्टमाइज नहीं करना चाहती तो ऑनलाइन कम बजट में ये आपको बना-बनाया मिल जाएगा। 

Image credits: INSTAGRAM

10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात

1000 रुपये के अंदर पाएं 10 ऑप्शन, पहनें Ready To Wear Saree

लगेंगी सुपर Cool मॉम, जब पहनेंगी Sonali bendre की 10 साड़ी

कुड़ी नूं चाहिए वखरा स्वैग, पहनें परिणीति चोपड़ा के 10 Ethnic Lehenga