कुड़ी नूं चाहिए वखरा स्वैग, पहनें परिणीति चोपड़ा के 10 Ethnic Lehenga
Hindi

कुड़ी नूं चाहिए वखरा स्वैग, पहनें परिणीति चोपड़ा के 10 Ethnic Lehenga

मल्टी कलर लहंगा
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

अगर ये आपका पहला करवाचौथ व्रत है तो आप परिणीति चोपड़ा जैसा मल्टी कलर लहंगा खरीद सकती हैं। ये हर लड़की की खूबसूरत लुक देता है और इसे आप किसी भी दुपट्टा संग मैच कर सकती हैं।

Image credits: instagram
फिशकट जैकेट लहंगा
Hindi

फिशकट जैकेट लहंगा

परिणीति चोपड़ा का ये डिजाइनर फिशकट जैकेट लहंगा कमाल की चॉइस है। आप भी ऐसा कुछ अलग ट्रेंडी लहंगा डिजाइन खरीद सकती हैं ये आपको सभी लोगों के बीच अगर अपीयरेंस देगा।

Image credits: instagram
प्रिंटेड शिफॉन लहंगा
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन लहंगा

अगर आप लाइट वेट लहंगा की तलाश में हैं तो ऐसा प्रिंटेड शिफॉन लहंगा जरूर आजमाएं। इसका लहंगा और दुपट्टा बहुत की लाइट वेट रहेगा। साथ ही आप लुक इंहेंस करने के लिए नेकपीस पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बूटी लहंगा

अगर आप इंडो वेस्टर्न पहनना पसंद करती हैं तो ऐसा ब्लैक बूटी लहंगा भी पहनी सकती हैं। इसके साथ बेस्ट पार्ट ये की आप कोई भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सिल्वर लहंगा

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप परिणीति चोपड़ा का ये एम्ब्रॉयडरी सिल्वर लहंगा आजमा सकती हैं। ऐसे लहंगे नवविवाहित महिलाओं के लिए बेस्ट रहते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन-रेड लहंगा

शादी के बाद पहले करवा चौथ पर अगर आपकी ख्वाहिश लाल रंग पहनने की है तो परिणीति चोपड़ा का ये गोल्डन-रेड लहंगा कमाल की चॉइस रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर प्रिंटेड लहंगा

रेड कलर की वैराइटी में आप ऐसा पीच कलर प्रिंटेड लहंगा भी पहन सकती है। इसका ब्लाउज परिणीति की तरह फुल स्लीव्स सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डार्क ब्लू बॉर्डर लहंगा

अगर आप ब्लैक कलर से बचना चाहती हैं को ऐसा डार्क ब्लू लहंगा खास बॉर्डर डिजाइन में ले सकती हैं। ये आपको काफी कूल लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड ब्राइडल लहंगा

पहले करवा चौथ के लिए वैसे ये रेड ब्राइडल लहंगा भी शानदार चॉइस है। इसे आप आंख बंद करके चुन सकती हैं ये हर महिला पर कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram

सुनीता विलियम्स के बारे में 10 Facts, जिसे हर भारतीय को जानना है जरूरी

24 साल की पाकिस्तानी मॉडल विवादों में फंसीं, जानें कौन है Erica Robin?

महक उठेगा घर आए मेहमानों का तन-मन, अगर लगा लिए 8 Flower Plant

कॉलेज में पहन ली प्राजक्ता जैसी ड्रेस, तो लड़के मांगने आ जाएंगे नंबर