24 साल की पाकिस्तानी मॉडल विवादों में फंसीं, जानें कौन है Erica Robin?
Other Lifestyle Sep 19 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है जब उसे एरिका रॉबिन नाम की मिस युनिवर्स के लिए कंटेस्टेंट मिली है। एरिका, कराची की एक मॉडल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मालदीव में हुआ इवेंट
पाकिस्तान की तरफ से मिस युनिवर्स की कंटेस्टेंट चुनने के लिए मालदीव के एक रिसोर्ट में इवेंट कराया गया था। एरिका के ये खिताब जीतने के बाद जमकर विवाद हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तान में जमकर विवाद
पाकिस्तान के नाम पर इवेंट किया गया और वहां की सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई। देश का नाम उपयोग करने पर विदेश मंत्रालय ने इसे संज्ञान में लिया है और UAE सरकार से संपर्क में है।
Image credits: instagram
Hindi
24 साल की हैं एरिका
एरिका रॉबिन की उम्र 24 साल है और वो पाकिस्तान की एक मॉडल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कराची से किया ग्रैजुएशन
14 सितंबर 1999 को पाकिस्तान के कराची में जन्मी एरिका क्रिश्चयन परिवार से आती हैं। साल 2014 में उन्होंने कराची से ग्रैजुएशन किया।
Image credits: instagram
Hindi
मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता
एरिका ने मॉडलिंग में आने से पहले बतौर असिस्टेंट मैनेजर भी काम किया था। एरिका 18 नवंबर, 2023 को सैन साल्वाडोर में होने वाली मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एरिका के सोशल मीडिया फॉलोवर्स
एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 43 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एरिका दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और शुरुआत से ही फैशन और मॉडलिंग वर्ल्ड में करियर बनाना चाहती थीं।