Hindi

महक उठेगा घर आए मेहमानों का तन-मन, अगर लगा लिए 8 Flower Plant

Hindi

चमेली

घर पर सरलता से उगने वाले फ्लावर प्लांट्स में से एक चमेली भी है, जिसके फूल बहुत सुन्दर तथा खुशबूदार होते हैं।इसकी खुशबू आपके पूरे घर को महका देगी। 

Image credits: social media
Hindi

गुलाब

गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में लगाने से रिश्तों में मिठास आती है और तनाव दूर होता है। साथ ही ये आपके घर की शोभा को बढ़ाता है।

Image credits: Social media
Hindi

गुड़हल

गुड़हल एक बारहमासी फूल वाला पेड़ है जिसको एक बार लगा देने पर बिना ज्यादा देखभाल के कई सालों तक फूल देता रहता है। हालांकि अच्छे से ग्रो करने के लिए पर्याप्त धूप जरूरी होती है।

Image credits: social media
Hindi

अडेनियम

अडेनियम को डेसर्ट रोज भी कहते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें।

Image credits: Social media
Hindi

जैस्मिन

जैस्मिन वास्तु की दृष्टि से सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसके खुशबूदार फूल सकारात्मक ऊर्जा छोड़ते है। इसलिए इसे लगाना शुभ है। 

Image credits: Social media
Hindi

हरसिंगार

हरसिंगार को घर में लगाने से शारीरिक, मानसिक तनाव से निजात मिलती है। जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां रहने वाले लोगों को दीर्घायु प्राप्त होती है और इसकी महक बहुत सुंदर होती है। 

Image credits: Social media
Hindi

जीनिया

जिन्निया फूल को रोजाना 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है। गेंदे के फूल जैसे दिखने वाले जीनिया के फूल को कम केयर के साथ घर पर गमले में आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

गेंदा

गेंदा एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसको घर पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। गेंदा के फूल की एक खासियत यह है कि इसको लगाने से एफिड्स तथा मच्छर जैसे इन्सेक्ट पौधे से दूर रहते हैं।

Image Credits: social media