Hindi

Nita Ambani के जानें 7 महंगे शौक, ऑर्डर पर बनती हैं लाखों की लिपस्टिक

Hindi

फुटवियर कलेक्शन

नीता अंबानी बेस्ट ब्रांड के फुटवियर का पहनती हैं। इसमें एलैक्जेंडर मैक्कीन, लुईस वीटॉन, गुच्ची और जिम्मी चूजैसे ब्रांड शामिल हैं। उनके फुटवियर की कीमत 1 लाख रुपए से शुरू होती है।

Image credits: social media
Hindi

लाखों-करोड़ों की घड़ी

नीता अंबानी को खूबसूरत घड़ियां पहनने का भी शौक है। दुनिया के बेस्ट ब्रांड बुलगारी, कार्टियर, राडो और फॉसिल की घड़ियां उनके कलेक्शन में है। जिनकी कीमत 1.5 लाख से शुरू होती है।

Image credits: social media
Hindi

एक्सक्लूसिव लिपस्टिक

नीता अंबानी के लिपस्टिक की कीमत लाखों में होती है। क्योंकि यह एक्सक्लूसिव ऑर्डर पर बनती है और इसपर सोने व चांदी की परत चढ़ी होती है।

Image credits: Social media
Hindi

लाखों के कप में चाय

नीता अंबानी 3 लाख रुपए के कप में चाय पीती हैं। असल में नीता, जापान की फेमस कंपनी नोरिटेक के डिजाइन किए कप में चाय पीती हैं। जो कि क्रॉकरी पर गोल्ड का करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

8KG की विवाह पट्टू साड़ी

नीता अंबानी बहुत महंगी साड़ियों का कलेक्शन है। उनके पास 8 किलो की महंगी विवाह पट्टू साड़ी भी है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों के बैग कलेक्शन

नीता अंबानी महंगे ब्रांडस के बैग्स कैरी करती हैं। जैसे शनेल, जिम्मी चू, Hermes ब्रांड आदि ब्रांड के बैग्स। कई बैग में हीरे तक जड़े हुए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

डायमंड ज्वैलरी

जिस तरह से नीता अंबानी के महंगी साड़ियों का शौक है उसी तरह से वो हमेशा डायमंड ज्वैलरी पहनना ही पसंद करती हैं। उनके पास अनकट हीरों की कई बेशकीमती ज्वैलरी है।

Image credits: social media

पीरियड में हरतालिका तीज करें या नहीं? नवविवाहित जान लें व्रत के 6 नियम

हरतालिका तीज व्रत खोलने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये चीजें

गार्डन की मिट्टी से घर पर बनाएं गणेश जी की मूर्ति, जानें 9 आसान Step

घर में Ganesh Chaturthi पर लगाएं 7 शुभ पौधे, आएगी सुख-समृद्धि!