Nita Ambani के जानें 7 महंगे शौक, ऑर्डर पर बनती हैं लाखों की लिपस्टिक
Other Lifestyle Sep 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फुटवियर कलेक्शन
नीता अंबानी बेस्ट ब्रांड के फुटवियर का पहनती हैं। इसमें एलैक्जेंडर मैक्कीन, लुईस वीटॉन, गुच्ची और जिम्मी चूजैसे ब्रांड शामिल हैं। उनके फुटवियर की कीमत 1 लाख रुपए से शुरू होती है।
Image credits: social media
Hindi
लाखों-करोड़ों की घड़ी
नीता अंबानी को खूबसूरत घड़ियां पहनने का भी शौक है। दुनिया के बेस्ट ब्रांड बुलगारी, कार्टियर, राडो और फॉसिल की घड़ियां उनके कलेक्शन में है। जिनकी कीमत 1.5 लाख से शुरू होती है।
Image credits: social media
Hindi
एक्सक्लूसिव लिपस्टिक
नीता अंबानी के लिपस्टिक की कीमत लाखों में होती है। क्योंकि यह एक्सक्लूसिव ऑर्डर पर बनती है और इसपर सोने व चांदी की परत चढ़ी होती है।
Image credits: Social media
Hindi
लाखों के कप में चाय
नीता अंबानी 3 लाख रुपए के कप में चाय पीती हैं। असल में नीता, जापान की फेमस कंपनी नोरिटेक के डिजाइन किए कप में चाय पीती हैं। जो कि क्रॉकरी पर गोल्ड का करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
8KG की विवाह पट्टू साड़ी
नीता अंबानी बहुत महंगी साड़ियों का कलेक्शन है। उनके पास 8 किलो की महंगी विवाह पट्टू साड़ी भी है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों के बैग कलेक्शन
नीता अंबानी महंगे ब्रांडस के बैग्स कैरी करती हैं। जैसे शनेल, जिम्मी चू, Hermes ब्रांड आदि ब्रांड के बैग्स। कई बैग में हीरे तक जड़े हुए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
डायमंड ज्वैलरी
जिस तरह से नीता अंबानी के महंगी साड़ियों का शौक है उसी तरह से वो हमेशा डायमंड ज्वैलरी पहनना ही पसंद करती हैं। उनके पास अनकट हीरों की कई बेशकीमती ज्वैलरी है।