Hindi

लगेंगी सुपर Cool मॉम, जब पहनेंगी Sonali bendre की 10 साड़ी

Hindi

क्रश्ड साड़ी

सोनाली बेंद्रे क्रश्ड साड़ी को गाउन लुक देते हुए स्टाइल किया है। इसके ऊपर से उन्होंने बेल्ट लगाया है। आप भी कुछ ऐसा रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

सोनाली बेंद्रे ब्लैक कलर के सीक्वेंस साड़ी में काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। हर ओकेजन के लिए उनकी यह साड़ी परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ प्रिटेंड जैकेट ब्लाउज

रेड साड़ी के साथ जैकेटनुमा ब्लाउज को पेयर करके सोनाली बेंद्रे गजब की हसीन लग रही हैं।  फेस्टिव सीजन के लिए उनका यह लुक हर उम्र की महिलाओं पर जचेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

40 प्लस की महिलाओं के लिए सोनाली बेंद्रे की यह साड़ी परफेक्ट है। किसी भी इवेंट में जाना हो तो फिर अदाकारा के लुक से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं।ग्र

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विथ सीक्वेंस वर्क

सोनाली बेंद्रे का यह साड़ी हर महिला के वार्डरोब का हिस्सा होना चाहिए। बजट फ्रेंडली इस तरह की साड़ी को आप फेस्टिवल में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी

येलो प्लेन साड़ी का बॉर्डर ट्रांसपेरेंट बनाया गया है जो इसके लुक में एक अलग ही टच दे रहा है। फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

गणेश चतुर्थी के लिए सोनाली का यह साड़ी लुक परफेक्ट है। बंद गले का ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी से उन्होंने खुद को स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फेस्टिव लुक

सोनाली बेंद्रे का यह लुक भी काफी प्यारा है। 40 के बाद खुद को ट्रेडिशनल रूप तैयार करने के लिए अदाकारा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंटेलेक्चुअल लुक

सोनाली बेंद्रे ने हैंडलूम साड़ी को कुर्ता शॉर्ट कुर्ता स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। अदाकारा पूरी तरह इंटेलेक्चुअल लुक में दिख रही हैं।

Image credits: Getty

कुड़ी नूं चाहिए वखरा स्वैग, पहनें परिणीति चोपड़ा के 10 Ethnic Lehenga

सुनीता विलियम्स के बारे में 10 Facts, जिसे हर भारतीय को जानना है जरूरी

24 साल की पाकिस्तानी मॉडल विवादों में फंसीं, जानें कौन है Erica Robin?

महक उठेगा घर आए मेहमानों का तन-मन, अगर लगा लिए 8 Flower Plant