10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात
Hindi

10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo)
Hindi

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo)

लकी बैम्बू सौभाग्य से जुड़े सबसे फेमस पौधों में से एक है। इसे गिफ्ट के रूप में दिया जाता है। माना जाता है कि इसे घर में रखने से धन-दौलत, खुशी और उम्र में बढ़ोतरी होती है।

Image credits: google
मनी प्लांट (Money Plant)
Hindi

मनी प्लांट (Money Plant)

माना जाता है कि मनी प्लांट धन और आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करता है। इसकी देखभाल करना आसान है और यह घरों और ऑफिस के लिए एक फेसम विकल्प है।

Image credits: Getty
जेड प्लांट (Jade Plant)
Hindi

जेड प्लांट (Jade Plant)

जेड प्लांट, जिसे मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है, सौभाग्य और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी गोल पत्तियां सिक्कों के समान होती हैं, जो धन का प्रतीक है।

Image credits: pexels
Hindi

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली अपने वायु-शुद्धिकरण गुणों के लिए जानी जाती है। माना जाता है कि यह घर में शांति, सद्भाव और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। 

Image credits: social media
Hindi

चार पत्ती वाला तिपतिया घास (Four-Leaf Clover)

हालांकि यह एक पारंपरिक घरेलू पौधा नहीं है, लेकिन चार पत्ती वाला तिपतिया घास सौभाग्य का एक प्रतीक है। इसे जंगल में ढूंढना या गमले में उगाना सौभाग्य ला सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी (Basil )

कुछ संस्कृतियों में, तुलसी को सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है। यह भी माना जाता है कि यह नकारात्मक आत्माओं को दूर रखता है।

Image credits: Social media
Hindi

ऑर्किड (Orchid )

ऑर्किड अक्सर उपहार के रूप में दिए जाते हैं। माना जाता है कि यह घर में प्यार, सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी को लेकर आता है।

Image credits: pexels
Hindi

लैवेंडर (Lavender)

 माना जाता है कि लैवेंडर शांति और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इसका उपयोग अक्सर इसकी पीसफुल स्मेल के लिए किया जाता है।

Image credits: Pixabay
Hindi

सूरजमुखी (Sunflower)

सूरजमुखी पॉजिटिविटी, खुशी और होपफुलनेस से जुड़ा है। यह घर में होता है तो इंसान के अंदर एक अलग खुशी महसूस होती है।

Image credits: pexels
Hindi

गुलदाउदी (Chrysanthemum)

गुलदाउदी दीर्घायु का प्रतीक है और माना जाता है कि यह घर में खुशी और सकारात्मकता लाता है।

Image credits: pexels

1000 रुपये के अंदर पाएं 10 ऑप्शन, पहनें Ready To Wear Saree

लगेंगी सुपर Cool मॉम, जब पहनेंगी Sonali bendre की 10 साड़ी

कुड़ी नूं चाहिए वखरा स्वैग, पहनें परिणीति चोपड़ा के 10 Ethnic Lehenga

सुनीता विलियम्स के बारे में 10 Facts, जिसे हर भारतीय को जानना है जरूरी