Hindi

आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक गणपति उत्सव में कॉपी करें 12 सेलेब्स का लुक

Hindi

बेहद क्लासी है ऐश्वर्या राय का सूट लुक

अंबानी के प्रोग्राम में ऐश्वर्या राय अलग लुक में नजर आई। उन्होंने साड़ी की जगह ब्लू कलर के सिल्क सूट को चुना। उनकी बेटी भी पीले रंग का सिल्क पटियाला सूट पहने नजर आई।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अंबानी लेडीज के आगे फेल दिखे सब

नीता अंबानी ने ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसके ऊपर लाल रंग का बॉर्डर था। इसके साथ ही श्लोका अंबानी ने पैठनी साड़ी पहनी, तो वहीं राधिका ने शिमर साड़ी को चुना।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जेनेलिया की साड़ी जीत लेगी दिल

जेनेलिया पिंक और गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल सी सिल्क की साड़ी अंबानी के फंक्शन में पहने नजर आई और उसके साथ उन्होंने एल्बो स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज पहना।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

लाल साड़ी में नजर आई अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने प्रिंटेड रेड कलर की साड़ी फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी की। जिसमें सिल्वर कलर का हैवी बॉर्डर दिया हुआ है। इसे उन्होंने एक चोकर सेट के साथ पेयर किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

बनारसी साड़ी में कमाल दिखी मौनी रॉय

मौनी रॉय पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी नजर आई। इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज कैरी किया और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक हैवी चोकर सेट पहना।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

दीपिका पादुकोण के लुक को करें रीक्रिएट

दीपिका पादुकोण ने वेलवेट की सलवार के साथ ओवर साइज शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ता पहना, जिसपर हैवी बॉर्डर गले और दामन पर दिया हुआ है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ब्रालेट पहने अंबानी के फंक्शन में पहुंची दिशा पाटनी

दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार गणपति उत्सव में नजर आया। उन्होंने प्लेन सैटिन साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहना और अपने बालों को खुला रखा।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जाह्नवी की टिशू साड़ी को करें रीक्रिएट

जाह्नवी कपूर गोल्डन कलर की टिशू की साड़ी पहनी अंबानी के फंक्शन में नजर आई। उसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना और अपने लुक को पूरा करने के लिए केवल इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रश्मिका मंदाना का लुक दिखा सबसे क्यूट

अंबानी के गणपति उत्सव में रश्मिका मंदाना ने न्यूड शेड की ट्रांसपेरेंट टिशू की साड़ी कैरी की। उसके साथ उन्होंने उसी से मिलता हुआ सिंपल सा वी नेक ब्लाउज पहना।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रेखा का लुक है फॉरएवर

अंबानी की पार्टी में रेखा खूबसूरत सी मैरून कलर की साड़ी पहनी नजर आई। इसके ऊपर गोल्डन हैवी बॉर्डर दिया हुआ है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मांग टीका लगाया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कियारा आडवाणी का लुक करें ट्राई

कियारा आडवाणी ने मस्टर्ड कलर की साड़ी पहनी, जिसपर सिल्वर वर्क किया हुआ। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ब्लाउज पहना। बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाकर काली बिंदी से अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Varinder Chawla

Nita ambani की साड़ी पर रेखा समेत 9 सेलेब्स की Saree पर गई भारी

ये हैं दुनिया के 10 खतरनाक टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां जाएं तो जरा संभलकर

गणेश पूजन में खूब सजीं Nita Ambani, शिल्पा-मलाइका ने पहना खास Outfit

Kanjivaram vs Banarasi Saree में 10 बड़े अंतर, कौनसी है ज्यादा महंगी?