Hindi

ये हैं दुनिया के 10 खतरनाक टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां जाएं तो जरा संभलकर

Hindi

कैलिफोर्निया की डेथ वैली

कैलिफोर्निया की डेथ वैली दुनिया की सबसे गर्म जगहों में शामिल है। यहां तापमान इतना अधिक होता है जमीन अपने आप फटने लगती है। डेथ वैली जान कई लोग अपनी जान गंवा बैठी है

Image credits: social media
Hindi

इथोपिया का दानाकिल डेसर्ट

दानाकिल डेसर्ट इथोपिया और इरेत्रिया के बॉर्डर एरिया पर स्थित है। यहां भी तापमान बहुत अधिक होता है। टूरिस्ट प्लेस होने के बाद भी यहां पर तेजाब की झीलें और जहरीली गैसें भी रहती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जमाइका की किंग्स्टन सिटी

जमाइका की किंग्स्टन सिटी भी टूरिस्ट प्लेस है जहां काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। हालांकि यहां सैलानियों के मारपीट और लूटपाट की घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं 

Image credits: social media
Hindi

माउंट एवरेस्ट, नेपाल

नेपाल स्थित माउंस एवरेस्ट की पहाड़ियों पर ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है। ऐसे में यहां जाने वालों के लिए खतरा काफी रहता है।

Image credits: social media
Hindi

माउंट वाशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका स्थित माउंट वाशिंगटन माउंटेनियर और ट्रैकिंग करने वालों की फेवरेट प्लेस होने के साथ रिस्की भी है। यहां कम विजिबिलिटी के कारण अक्सर हादसे होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैंकॉक सिटी , थाईलैंड

थाईलैंड की बैंकॉक सिटी टूरिस्टों का पसंदीदा प्लेस है। यहां के समुद्र के किनारे और नाइट लाइफ काफी लुभावनी होती है, लेकिन टूरिस्टों के साथ यहां क्रिमिनल एक्टिविटी भी काफी होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राजील का स्नेक आइलैंड

ब्राजील का स्नेक आइलैंड काफी चर्चित स्थान है। यहां पर सांपों की अनेक प्रजातियां देखने को मिलती है। हालांकि जहरीले सांपों का यह आईलेैंड पब्लिक के लिए अब बंद कर दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

हवाई नेशनल पार्क, हवाई

हवाई नेशनल पार्क वास्तव में वॉलकैनो यानी ज्वालामुखी की धरती है। यहां हर थोड़ी दूर पर पत्थरों के बीच फूटते लावे नजर आएंगे। ऐसे में इनके फटने से कई बार लोगों की जान भी गई है। 

Image credits: social media
Hindi

ऑस्ट्रेलिया का फ्रेजर आईलैंड

ऑस्ट्रेलिया का फ्रेजर आईलैंड यूं तो शानदार बीच होने के कारण बेहद खूबसूरत है लेकिन यहां पाए जाने वाले खतरनाक जीव जैसे शार्क, जहरीली जैली फिश और स्पाइडर टूरिस्ट के लिए जानलेवा हैं। 

Image credits: social media

गणेश पूजन में खूब सजीं Nita Ambani, शिल्पा-मलाइका ने पहना खास Outfit

Kanjivaram vs Banarasi Saree में 10 बड़े अंतर, कौनसी है ज्यादा महंगी?

ब्रा को बोलें NO, 1000 रुपए से नीचे खरीदें ये 10 डिजाइनर पैडेड ब्लाउज

10 Plants जिसे घर में लगाते ही धन-दौलत की होने लगेगी बरसात