सब कहेंगे अप्सरा आली, जब गणेश उत्सव में पहन ली ये 10 नथ
Hindi

सब कहेंगे अप्सरा आली, जब गणेश उत्सव में पहन ली ये 10 नथ

साधारण नथ से अलग होती है मराठी नथ
Hindi

साधारण नथ से अलग होती है मराठी नथ

मराठी स्टाइल नथ साधारण नथ से बहुत अलग होती है, इसमें मोतियों का काम किया रहता है और रूबी या एमराल्ड स्टोन लगे होते हैं।

Image credits: Pinterest
चांदनुमा मराठी नथ डिजाइन
Hindi

चांदनुमा मराठी नथ डिजाइन

टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के इस लुक को भी आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने आधे चांद के शेप की नथ पहनी हुई है और इसमें कुछ मोती लटकन में दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
महाराष्ट्रीयन नथ के साथ पहने टेंपल ज्वेलरी
Hindi

महाराष्ट्रीयन नथ के साथ पहने टेंपल ज्वेलरी

अंकिता लोखंडे के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने मोतियों से बनी हैवी महाराष्ट्रीयन नथ के साथ टेंपल ज्वेलरी करी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

मोतियों वाली नथ पहनें

महाराष्ट्रीयन नथ में मोतियों की डिजाइन दी रहती है। ऐसे में आप इस तरह की लटकन मोतियों से बनी हुई नथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कृति सेनन की तरह पहने महाराष्ट्रीयन नथ

कृति सेनन के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह मराठी स्टाइल साड़ी पर खूबसूरत और लंबी सी नथ पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गणपति पर पहने ऐसी नथ

गणेश उत्सव के दौरान अगर आप साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इस तरह की नथ पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी महाराष्ट्रीयन नथ

अगर आप गणपति उत्सव के दौरान हैवी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की गोल्ड और मोतियों से बनी मराठी नथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन और रूबी वर्क की हुई नथ पहने

प्रियंका चोपड़ा की तरह आप ऐसी हैवी नथ भी गणपति उत्सव के दौरान पहन सकती हैं, जिसने खूबसूरत सा स्टोन और रूबी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटी सी नथ करें ट्राई

श्रद्धा कपूर की तरह आप इस तरीके की छोटी सी महाराष्ट्रीयन नथ भी गणपति उत्सव के दौरान पहन सकती हैं। ये आपको खूबसूरत सा इंडियन लुक देगी।

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी की सस्ती कॉपी तो नहीं खरीद लीं, 5 ट्रिक्स खोल देगी पोल

नीता अंबानी के घर गणेश पूजाः ऐश्वर्या-आराध्या ने पहना स्पेशल सूट

आलिया से ऐश्वर्या तक..गणपति उत्सव में कॉपी करें 12 सेलेब के धांसू लुक

Nita ambani की साड़ी पर रेखा समेत 9 सेलेब्स की Saree पर गई भारी