Hindi

बप्पा को हफ्तेभर चढ़ाएं 7 अलग-अलग फूल! भूलकर भी ना चुनें ये वाला फूल

Hindi

जैस्मिन फूल

चमेली के फूल धार्मिक और विवाह समारोहों का हिस्सा होते हैं। दक्षिण भारत में, महिलाएं गजरा पहनती हैं। चमेली के फूल आप सोमवार के दिन बप्पा को पूजा में चढ़ा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गेंदा का फूल

भगवान गणेश को गेंदे के फूल खासतौर पर पसंद है। वास्तव में गेंदा एक फूल न होकर फूलों का गुच्छा होता है, लगभग उसकी हर पत्ती एक फूल है। ये देखने में बहुत खूबसूरत होता है। 

Image credits: social media
Hindi

गुड़हल का फूल

गुड़हल का फूल बुधवार के दिन आप भगवान गणपति पर चढ़ा सकते हैं। ये बहुत की सुंदर लगता है और ये कई कलर में आपको आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

कनेर का फूल

कनेर के फूल की चार प्रजातियां सफेद, पीला, लाल और गुलाबी होती हैं। जिनमें आप गुरुवार के दिन खास पीले रंग के कनेर फूल गणपति भगवान को अर्पित कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मोगरा का फूल

मोगरा का पौधा बौना बढ़ने वाला झाड़ी है। भारी सुगंधित सफेद फूल 3 से 12 के समूहों में पैदा होते हैं। इसे आप शुक्रवार के दिन भगवान गणेश पर चढ़ सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अपराजिता का फूल

अपराजिता के फूल देखने में बहुत ही सुंदर और समृद्धि को आकर्षित करते हैं। इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसे आप शनिवार के दिन बप्पा को चढ़ाएं। 

Image credits: social media
Hindi

हरस‍िंगार का फूल

हरस‍िंगार का फूल, पूजा-पाठ और सुख-समृद्धि के ल‍िहाज से काफी लाभकारी होता है। इसे आप रविवार के दिन भगवान गणपति को अर्पित कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

केतकी का फूल

धार्मिक मान्यताओं के आधार पर भगवान गणपति पर केतकी का फूल का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। ये उनको पसंद नहीं है। 

Image Credits: Social media