महंगी बनारसी सिल्क साड़ी की ऐसे करें केयर, सालों साल बनी रहेगी नई जैसी
Other Lifestyle Sep 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
साड़ी की सफाई
बनारसी सिल्क साड़ी की सफाई काफी महत्वपूर्ण है। साड़ी को धूल व दाग से बचाने के लिए नरम हाथों से धोएं। धूप में सीमित टाइम से सुखाएं क्योंकि लंबे समय तक सुखाने से रंग फीका हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे करें स्टोर
बनारसी सिल्क साड़ी को रखने के लिए साफ और सुखे स्थान की आवश्यकता होती है। साड़ी को प्लेन साड़ी कवर में रखें, जिससे उसे प्राकृतिक तरीके से सुरक्षित रखा जा सके।
Image credits: social media
Hindi
प्रतिदिन की देखभाल
साड़ी की प्रतिदिन की देखभाल करें। यदि आपको लगता है कि उसमें किसी दाग का है, तो तुरंत उसे धोकर साफ करें। यह साड़ी को सालों साल तक नई जैसी रखने में मदद करेगा।
Image credits: social media
Hindi
बार-बार न पहनें
बनारसी सिल्क साड़ी को बार-बार पहनने से उसका कपड़ा कमजोर हो सकता है। इसे बचाने के लिए अलग-अलग साड़ियों का उपयोग करें और कम से कम 2-3 महीने के बाद ही पुनः पहनें।
Image credits: social media
Hindi
प्रोफेशनल क्लीनिंग
साड़ी को साफ करने के लिए प्रोफेशनल क्लीनिंग सर्विस का उपयोग करें। यह साड़ी को सफाई देने का सही तरीका सुनिश्चित करेगा और उसे नई जैसा दिखाएगा।
Image credits: social media
Hindi
नई रहेगी बनारसी साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी को सालों साल तक नई जैसी रखने के लिए इन सुझावों का पालन करें। इससे आपकी फेवरेट एक्सपेंसिव बनारसी सिल्क साड़ी सालों साल तक आकर्षक और नई जैसी दिखेगी।