Other Lifestyle

Kareena kapoor के लाखों की 10 ईयरिंग्स को Under 1000 में करें रिक्रिएट

Image credits: Instagram

रुबी स्टोन ईयरिंग्स

करीना कपूर की यह ईयरिंग्स रुबी स्टोन से बनी है। असली रुबी की कीमत लाखों में होती है। लेकिन अदाकारा के इस डिजाइन वाले ईयरिंग्स को महज 500 से नीचे आप ऑनलाइन साइट से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्लू स्टोन लॉन्ग ईयरिंग्स

वेस्टर्न आउटफिट पर करीना कपूर का बिग ब्लू स्टोन वाली ईयरिंग्स काफी बेहतरीन लुक दे रही है। लाखों की इस ईयरिंग्स को मिंत्रा या फिर दूसरे बेवसाइट से 1000 रुपए तक में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

गोल्ड लॉन्ग ईयरिंग्स

करीना ने सिंपल सा गोल्ड लॉन्ग ईयरिंग्स को ट्रैक सूट के साथ पहना है। गोल्ड की इस ईयरिंग्स की कीमत 20 हजार से ज्यादा होगी। लेकिन इसके आर्टिफिशियल वर्जन को 200 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

डायमंड ईयरिंग्स

ग्रीन स्टोन वाली डायमंड ईरिंग्स की कीमत लाखों में होगी। लेकिन इसके आर्टिफिशियल वर्जन को आप 1000 रुपए में ऑमेजन या फिर दूसरे साइट से खरीद सकती हैं। देखने में बिल्कुल रियल लगेगी।

Image credits: Instagram

गोल्ड ईयरिंग्स

करीना कपूर ने इस ड्रेस के साथ जिस तरह की ईयरिंग्स पहनी है वो भी आपको ई-कॉमर्स साइट पर 500 से 1000 रुपए के बीच में आ जाएगी। हालांकि सर्च करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

Image credits: Instagram

गोल्डन टॉप

करीना कपूर ने व्हाइट आउटफिट के साथ गोल्डन टॉप को पेयर किया है। इस तरह की ईयरिंग्स आपको 500 रुपए के नीचे ही मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram

गोल्डन ईयरिंग्स

करीना की ये डिजाइनर गोल्ड ईयरिंग की कीमत 10 हजार से ज्यादा की होगी। लेकिन इस तरह की आर्टिफिशियल ईयरिंग्स को आप बड़ी आसानी से 500 रुपए के नीचे में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

कुंदन झुमका

रियल कुंदन का झुमका कितने में आएगा वो आप समझ सकते हैं। लेकिन अगर हम इसके आर्टिफिशियल ईयरिंग्स की बात करें तो 500-1000 रुपए के बीच में आ जाएंगी।

Image credits: social media

गोल्ड हुप्स

करीना की गोल्ड हुप्स की कीमत वजन के हिसाब से 20 हजार के नीचे की होंगी। लेकिन आर्टिफिशियल वर्जन अगर लेती हैं तो 500 रुपए में ही आ जाएंगी। मीशो, मिंत्रा पर इस तरह के ऑप्शन मौजूद हैं।

Image credits: Instagram