सोनारिका भदौरिया की रेड गोल्डन शिफॉन की साड़ी नवरात्रि के पहले दिन के लिए परफेक्ट है। लाल रंग मां दुर्गा को बहुत पसंद है।
ऑरेंज-गोल्डन मिक्स सिल्क साड़ी नवरात्रि के लिए परफेक्ट रहेगा। आप सोनारिका की तरह ब्लाउज और ईयरिंग्स को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
डार्क ब्लू कांजीवरम साड़ी में सोनारिका बेहद हसीन लग रही हैं। नवरात्रि के चौथे दिन ब्लू कलर पहनना शुभ माना गया है।
येलो और ऑरेंज मिक्स साड़ी में सोनारिका Wow लुक दे रही हैं। नवरात्रि के पहले या पांचवे दिन के लिए उनकी ये साड़ी परफेक्ट है।
पिंक और नारंगी कलर मिक्स साड़ी भी माता रानी के उपासना के लिए ठीक है। आप इस तरह की साड़ी भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
कॉटन सिल्क साड़ी देखने में खूबसूरत और कंफर्टेबल होता है। नवरात्रि के व्रत के दौरान आप इसे कैरी कर सकती हैं।
पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में सोनारिका बहुत ही सुंदर लग रही हैं। नवरात्री में इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करना बेहतर होगा।
नवरात्री के पहले दिन आप सोनारिका के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। हल्का और खूबसूरत लुक ये साड़ी आपको देगी।
कनाडा की ये है 10 बेस्ट घूमने वाली जगह, हनीमून लिस्ट में करें शामिल
Shilpa जैसे स्लिम फिगर और स्किन के लिए पानी में भिगोकर खाएं Kishmish
Kareena kapoor के लाखों की 10 ईयरिंग्स को Under 1000 में करें रिक्रिएट
दुल्हनियां Parineeti Chopra के 10 देसी लुक में हर लड़की लगेगी कमाल