Other Lifestyle

50+ में दिखना है हैंडसम हंक, तो शाहरुख खान के डाइट रुटीन को करें फॉलो

Image credits: Instagram

57 साल के शाहरुख के फिटनेस का राज?

शाहरुख खान आज भी फिटनेस में कई यंग एक्टर को मात देते हैं। उनके चेहरे पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। आइए जानते हैं उनके फिटनेस का राज।

Image credits: Facebook

वर्कआउट से फिट रखते हैं बॉडी

पठान , जवान में शाहरुख खान की बॉडी देखकर उनके फैंस पागल हो गए। उनका फिजिक पूरी तरह बदल गया। बताया जाता है कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन में दो साल का वक्त लगा।

Image credits: Facebook

हैवी वर्कआउट ट्रेनिंग करते थे

फिल्मों में दोबारा कम बैक करने से पहले शाहरुख खान हैवी वर्कआउट ट्रेनिंग करते थे। एक घंटे तक वो जिम में पसीना बहाते थे। आज भी वो जिम करना नहीं भूलते हैं।

Image credits: social media

प्रोटीन से भरपूर डाइट

शाहरुख खान प्रोटीन से भरपूर डाइट लेते हैं। हालांकि उनका खाना बिल्कुल सामान्य ही होता है।

Image credits: Facebook

शाहरुख ने बताई डाइट सीक्रेट

हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी डाइट सीक्रेट के बारे में फैंस को बताया। उन्होंने बताया कि वो बेहद ही सामान्य खाना खाते हैं।

Image credits: Social Media

ब्रोकली और चिकन

शाहरुख खान ने बताया कि उनकी डाइट में साधारण ग्रिल्ड चिकन और ब्रोकोली शामिल होती है। कई बार तो वह इसके साथ दाल भी खाते हैं।

Image credits: Getty

दिन में दो बार खाते हैं SRK

उन्होंने बताया कि वो दिन में दो बार ही खाना खाते हैं। बाकि वक्त वो रुक-रुक कर उपसाव करते हैं। सामान्य खाना ही वो हर दिन लेते हैं।

Image credits: Social Media

अच्छी नींद लेते हैं SRK

शाहरुख खान नींद को भी प्राथमिकता देते हैं। वो 8 घंटे की नींद लेते हैं। जिसकी वजह से इस उम्र में भी उनकी स्किन ग्लो करती है।

Image credits: Facebook