Hindi

गणपति महोत्सव में पैदा हो लल्ला, तो उसे दें बप्पा के ये 10 नाम

Hindi

प्रथमेश

बेबी बॉय के लिए प्रथमेश नाम बहुत यूनिक है। जिसका अर्थ होता है सभी भगवानों में सर्वश्रेष्ठ, जैसे भगवान गणेश है।

Image credits: Getty
Hindi

इभान

इभान एक बहुत ही यूनिक नाम है, जिसका मतलब होता है हाथी का चेहरा रखने वाला देवता। यह भगवान गणेश का ही दूसरा नाम है।

Image credits: Instagram
Hindi

रिद्वेष

रिद्वेष भी एक बहुत प्यारा नाम है, जो आप अपने बेटे को दे सकते हैं। इसका अर्थ होता है सभी लोगों के दिल में बसने वाले भगवान।

Image credits: Getty
Hindi

आथेश

आथेश भी भगवान गणेश का ही एक और नाम है। ऐसे में अगर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी के बीच में आपके घर में बेटे का जन्म होता है, तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अव्नेश

अव्नेश भगवान श्री गणेश का ही दूसरा नाम है, जो बहुत ही यूनिक और प्यारा है। ये नाम बच्चों को गणपति बप्पा की तरह ही बनाता है।

Image credits: freepik
Hindi

गौरिक

आप अपने बेबी बॉय को गौरिक नाम भी दे सकते हैं, जो भगवान गणेश से ही इंस्पायर्ड है। यह नाम आपके बेटे पर बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

तक्ष

तक्ष यानी शक्ति को प्रदर्शित करने वाला। जैसी शक्ति गणपति बप्पा की है। आप अपने बच्चे को ये नाम दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अवनीश

अवनीश नाम का अर्थ होता है पृथ्वी के देवता या राजा यानी जिसका समस्त धरती पर अधिकार हो, जैसे- भगवान गणेश का।

Image credits: freepik
Hindi

अमेय

अमेय एक बेहद बेहद यूनिक नाम है। जिसका मतलब होता है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रेय

गणेश जी के 10 दिनों में अगर आपके बेटे का जन्म हुआ है, तो आप अपने बेटे को श्रेय नाम भी दे सकते हैं। श्रेय यानी सुंदर, भाग्यशाली और शुभ।

Image credits: Getty

मानसून-सर्दी में ना हो परेशान, घर के अंदर इन 7 तरीकों से सूखाएं कपड़े

Navratri: TV की पार्वती की तरह पहनें 9 साड़ियां, बरसेंगी देवी की कृपा

कनाडा की ये है 10 बेस्ट घूमने वाली जगह, हनीमून लिस्ट में करें शामिल

Shilpa जैसे स्लिम फिगर और स्किन के लिए पानी में भिगोकर खाएं Kishmish