Other Lifestyle

Parineeti Chopra के 10 ट्रेंडी गहने, साड़ी पर पहन लिए तो गिरेगी बिजली

Image credits: instagram

कुंदन व स्टोन ज्वेलरी

कुंदन और स्टोन से बने इस नेकपीस और ईयररिंग्स की तो बात ही अलग है। यह काफी ट्रेंडिंग ज्वेलरी में से एक है। इसमें वाइट कुंदर व पर्ल का किया गया है, जिस वजह से यह कमाल लग रहा है।

Image credits: instagram

एमराल्ड वर्क ज्वेलरी

आजकल लड़कियों को ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। परिणीति के इस ज्वेलरी सेट में एमराल्ड का काम किया गया है। जो कि इसे काफी क्साली बना रहा है। 

Image credits: instagram

प्लेटिनम प्लेटेड ज्वेलरी

अगर आप शादी के लिए एक एंटीक ज्वेलरी ढूंढ रही हैं, तो इस प्लेटिनम प्लेटेड ज्वेलरी को ट्रेशनल लुक में आंख बंद करके कैरी करें। इसमें नेकलेस के साथ इयररिंग्स व मांग टीका भी लगाएं। 

Image credits: instagram

कुंदन और इमरेलेड ज्वेलरी

कुंदन और इमरेलेड का काम हमेशा क्लासी लुक देता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ हटके सेट ढूंढ रही हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे ग्रीन ब्राइडल कुंदन चोकर नेकलेस को जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram

गोल्ड प्लेटेड ट्रेशनल ज्वेलरी

आप इस तरह की परिणीति चोपड़ा के जैसी गोल्ड प्लेटेड ट्रेशनल ज्वेलरी को खरीद सकती हैं। इसे आप साड़ी के अलावा इंडो वेस्टर्न में भी अगर पहन लेंगी, तो हर कोई आपका फैन बन जाएगा। 

Image credits: instagram

ब्रेडेड पर्ल नेकलेस ज्वेलरी

आजकल खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए चोकर वाले सेट बहुत ही ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप परिणीति की तरह मिलता जुलता सेट खरीद सकती हैं। ये सेट ट्रेडिशनल वियर के साथ खूब जचेंगे।

Image credits: instagram

डायमंड स्टाइल ज्वेलरी

अगर आप हीरोइनों के ब्राइडल लुक को फेल करना चाहती हैं, तो आप अमेरीकन डायमंड ब्राइडल नेकलेस खरीद सकती हैं। इस ट्रेडिशनल ज्वेलरी के जरिए आप सभी को दीवाना कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गोल्डन विद कलर ज्वेलरी

गोल्डन के साथ रेड या ग्रीन व अन्य किसी भी पसंदीदा कलर में आप ऐसी ज्वेलरी ले सकती हैं। यह ऑप्शन आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। यह गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगती है।

Image credits: instagram

चोकर स्टाइल ज्वेलरी

इस नेकलेस की बात की जाए तो यह राजपूत और मुगल कल्चर से इंस्पायर्ड है। इस तरह की मिलती-जुलती एंटीक चोकर स्टाइल ज्वेलरी आपको बाजार में व ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram