Hindi

तेनू सूट-सूट करदा: फेस्टिव सीजन में पहने Jannat Zubair जैसे Suits

Hindi

सिंपल और स्टाइलिश है जन्नत जुबेर के सूट

अगर आप फेस्टिव सीजन में सूट कैरी करना चाहती हैं, तो जन्नत जुबैर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। जैसे इस तस्वीर में वह पर्पल कलर का शरारा कुर्ता पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जन्नत जुबेर की तरह पहने स्लीवलेस कुर्ता

फेस्टिव सीजन में आप इस तरीके का नेट का स्लीवलेस कुर्ता और न्यूड शेड में नेट की चुन्नी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट करें ट्राई

जन्नत जुबेर के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह फ्लोर लेंथ फ्लोरल प्रिंट गुलाबी कलर का सूट पहनी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी रंग के सूट में दिखेंगे अप्सरा

इस तरीके का प्लेन गुलाबी कलर का कुर्ता सिंपल सी चुन्नी के साथ आप फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती है। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल और एलिगेंट है जन्नत जुबेर के लुक्स

यंग गर्ल्स पर जन्नत जुबेर के ऐसे स्टाइलिश लुक बहुत प्यारे लगते हैं। जैसे वह मिरर वर्क किया हुआ शॉट कुर्ता स्कर्ट के साथ पहनी नजर आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फेस्टिव सीजन में ट्राई करें व्हाइट लखनवी सूट

इस तरीके का लॉन्ग लखनवी कुर्ता प्लाजो पैंट के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ जंक ज्वेलरी पहनकर आप अपने स्टाइल को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

जन्नत जुबेर का इंडो वेस्टर्न लुक

अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके से हाई नेक टॉप और पेंट के साथ एक लॉन्ग ओपन कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। ये आपको मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है गरारा कुर्ता

फेस्टिव सीजन में आप इस तरीके का सी ब्लू कलर का गरारा और शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्लिम गर्ल की तरह अपनाएं लुक

इस तरीके का हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता घेरदार शरारे के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ हैवी वर्क की हुई चुन्नी आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Sara Tendulkar की सस्ती है पीली साड़ी, गणेश पूजा के लिए आप भी खरीदें!

50+ में दिखना है हैंडसम हंक, तो शाहरुख खान के डाइट रुटीन को करें फॉलो

गणपति महोत्सव में पैदा हो लल्ला, तो उसे दें बप्पा के ये 10 नाम

मानसून-सर्दी में ना हो परेशान, घर के अंदर इन 7 तरीकों से सूखाएं कपड़े