अगर मोटी बाजू को छुपाना है और यूनिक लुक देना है तो मोनालिसा के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।
प्राची देसाई का यह ब्लाउज लग रहा है ना यूनिक। राउंड नेक के साथ फुल स्लीव्स बनाया गया है और बाजू पर रफल से घेरा दिया गया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।
मोटी बाजू वाली महिलाओं पर पफ स्लीव्स ब्लाउज काफी जंचेगी। इसमें ना सिर्फ बाजू की चर्बी छुप जाएगी बल्कि साड़ी पर एक अलग ही लुक देगी।
मोटी बाजू वाली महिलाओं को हाफ स्लीव्स के साथ फुल नेक ब्लाउज को भी ट्राई करना चाहिए। विद्या बालन इस ब्लाउज में काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं।
बिशप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी आपकी बाजू पर जमी चर्बी को छुपाने का काम करेगी। इसके साथ एक अलग लुक भी प्रोवाइड करेगी।
कैप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी मोटी बाजू की महिलाओं के लिए परफेक्ट लुक देगा। आप चाहें तो लॉन्ग या फिर शॉर्ट स्लीव्स में इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
अपनी मोटी बाजू को छुपाने और एक अलग लुक देने के लिए केप (Cape) भी सही रहेगा। आप ब्लाउज के साथ इसे अटैच करवा सकती हैं।
साड़ी के साथ टाइट फुल स्लीव्स ब्लाउज मोटी या पतली दोनों तरह की बाजुओं को यूनिक लुक देने का काम करती है।