Other Lifestyle

सेक्सी लुक के लिए मोटी बाजू वाली महिलाएं पहने ये 8 ब्लाउज डिजाइंस

Image credits: Instagram

रफल पफ स्लीव्स

अगर मोटी बाजू को छुपाना है और यूनिक लुक देना है तो मोनालिसा के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

फुल स्लीव्स विथ रफल टच

प्राची देसाई का यह ब्लाउज लग रहा है ना यूनिक। राउंड नेक के साथ फुल स्लीव्स बनाया गया है और बाजू पर रफल से घेरा दिया गया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: social media

पफ स्लीव्स ब्लाउज

मोटी बाजू वाली महिलाओं पर पफ स्लीव्स ब्लाउज काफी जंचेगी। इसमें ना सिर्फ बाजू की चर्बी छुप जाएगी बल्कि साड़ी पर एक अलग ही लुक देगी।

Image credits: Instagram

हाफ स्लीव्स डिजाइन

मोटी बाजू वाली महिलाओं को हाफ स्लीव्स के साथ फुल नेक ब्लाउज को भी ट्राई करना चाहिए। विद्या बालन इस ब्लाउज में काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram

बिशप स्लीव्स (bishop sleeves blouse)

बिशप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी आपकी बाजू पर जमी चर्बी को छुपाने का काम करेगी। इसके साथ एक अलग लुक भी प्रोवाइड करेगी।

Image credits: social media

कैप स्लीव्स ब्लाउज

कैप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी मोटी बाजू की महिलाओं के लिए परफेक्ट लुक देगा। आप चाहें तो लॉन्ग या फिर शॉर्ट स्लीव्स में इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।

Image credits: social media

फुल स्लीव्स विथ केप

अपनी मोटी बाजू को छुपाने और एक अलग लुक देने के लिए केप (Cape) भी सही रहेगा। आप ब्लाउज के साथ इसे अटैच करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

टाइट फुल स्लीव्स

साड़ी के साथ टाइट फुल स्लीव्स ब्लाउज मोटी या पतली दोनों तरह की बाजुओं को यूनिक लुक देने का काम करती है।

Image credits: Instagram