Other Lifestyle

बिना मिट्टी के ये 9 Indoor Plants पानी में हैं लहलहाते

Image credits: pexels

पीस लिली (Peace lily)

पीस लिली अपने खूबसूरत सफेद फूलों के लिए जानी जाती है और पानी में भी उग सकती है।

Image credits: social media

लकी बैंबू

लकी बैंबू सबसे फेमस इंडोर प्लांट है। जिसे पानी में आसानी से लगा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह सौभाग्य लाता है और इसे अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।

Image credits: Getty

पोथोस

पोथोस को मनी प्लांट भी कहा जाता है। यह मिट्टी के साथ-साथ पानी में भी अच्छे पनप सकता है। पानी में जब इसकी लताएं निकलती है तो घर की खूबसूरती और बढ़ जाती है।

Image credits: social media

फिलोडेंड्रोन (Philodendron)

फिलोडेंड्रोन के पौधे को पानी में उगाना आसान होता है। ये अपनी खूबसूरत हरी-भरी पत्तियों के लिए जाने जाते हैं। हर तरह के प्रकाश में यह खुद को ढाल लेते हैं।

Image credits: Getty

फ्लेमिंगो फ्लावर (Flamingo flower)

फ्लेमिंगो फ्लावर को आप पानी के अंदर उगा सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।

Image credits: social media

चीनी सदाबहार (Chinese evergreens )

चीनी सदाबहार कम रोशनी सहन करने वाले पौधे हैं जिन्हें पानी में उगाया जा सकता है।

Image credits: social media

Satin pothos

Satin pothos या सिल्वर फिलोडेंड्रोन के रूप में जाना जाने वाला एक अन्य पानी में उगाने वाला पौधा है। इसकी पत्तियां बेहद खूबसूरत होती हैं।

Image credits: social media

स्पाइडर प्लांट (Spider plants)

स्पाइडर प्लांट हवा को शुद्ध करने के लिए जाना जाता है। यह पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। मिट्टी में भी यह अच्छे से खिलता है।

Image credits: Getty

अफ़्रीकी वायलेट (African Violet)

अफ़्रीकी वायलेट आमतौर पर मिट्टी में उगाए जाते हैं। लेकिन इन्हें पानी में भी आसानी उगाया जा सकता है।

Image credits: pexels