Hindi

700 करोड़ की मालकिन हैं Akshata Murthy की मां, 30 साल से नहीं ली साड़ी

Hindi

करोड़पति सुधा मूर्ति का सिंपल जीवन

इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और 150 से अधिक पुस्तकों की प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति ने इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति से शादी की है। सुधा आज भी सिंपल जीवन जीती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

30 साल से नहीं ली नई साड़ी

सुधा की सादगी इस बात से झलकती है कि 700 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के बावजूद उन्होंने तीन दशकों यानि 30 साल से एक भी नई साड़ी नहीं खरीदी है।

Image credits: social media
Hindi

क्यों नहीं खरीद पाती साड़ियां?

सुधा ने बताया कि मैं पवित्र स्नान के लिए काशी में थी और जब काशी जाते हैं, तो आपको सबसे प्रिय चीज छोड़नी होती है। मैंने साड़ियों की शॉपिंग छोड़ दी, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी। 

Image credits: social media
Hindi

पहनती हैं सिर्फ गिफ्ट मिली साड़ियां

सुधा मुख्य रूप से अपनी बहनों, करीबी दोस्तों और कभी-कभी उन गैर सरकारी संगठनों द्वारा उपहार में दी गई साड़ियां पहनती हैं जिनके साथ वह काम करती रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित

सुधा को 2006 में सामाजिक कार्यों के लिए पद्म श्री पुरस्कार और 2023 में पद्म भूषण मिला है। ब्राह्मण परिवार में जन्मी सुधा एक सर्जन और एक स्कूल शिक्षक की बेटी हैं।

Image credits: social media

सेक्सी लुक के लिए मोटी बाजू वाली महिलाएं पहने ये 8 ब्लाउज डिजाइंस

बिना मिट्टी के ये 9 Indoor Plants पानी में हैं लहलहाते

तेनू सूट-सूट करदा: फेस्टिव सीजन में पहने Jannat Zubair जैसे Suits

Sara Tendulkar की सस्ती है पीली साड़ी, गणेश पूजा के लिए आप भी खरीदें!