इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और 150 से अधिक पुस्तकों की प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति ने इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति से शादी की है। सुधा आज भी सिंपल जीवन जीती हैं।
सुधा की सादगी इस बात से झलकती है कि 700 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के बावजूद उन्होंने तीन दशकों यानि 30 साल से एक भी नई साड़ी नहीं खरीदी है।
सुधा ने बताया कि मैं पवित्र स्नान के लिए काशी में थी और जब काशी जाते हैं, तो आपको सबसे प्रिय चीज छोड़नी होती है। मैंने साड़ियों की शॉपिंग छोड़ दी, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी।
सुधा मुख्य रूप से अपनी बहनों, करीबी दोस्तों और कभी-कभी उन गैर सरकारी संगठनों द्वारा उपहार में दी गई साड़ियां पहनती हैं जिनके साथ वह काम करती रही हैं।
सुधा को 2006 में सामाजिक कार्यों के लिए पद्म श्री पुरस्कार और 2023 में पद्म भूषण मिला है। ब्राह्मण परिवार में जन्मी सुधा एक सर्जन और एक स्कूल शिक्षक की बेटी हैं।