Eid al adha mubarak 2023: बकरीद के मौके पर अपने करीबियों को भेजें ये दिली मुबारकबाद

Eid al-adha mubarak 2023: बकरीद का त्योहार 29 जून 2023 को मनाया जा रहा है। यह दिन हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है। ऐसे में बकरीद की शुरुआत आप इन दिली मुबारकबाद को अपने करीबियों को भेजकर कर सकते हैं...

 

Deepali Virk | Published : Jun 28, 2023 9:00 AM IST
110

ईद उल अजहा की मुबारकबाद

ईद उल-अजहा का पाक दिन आपके जीवन में समृद्धि, खुशी और सकारात्मकता लाए। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

210

ईद उल अजहा मैसेज

ईद हमारे पास जो कुछ है उसे दूसरों के साथ बांटने और जरूरतमंदों की देखभाल करने के बारे में है। आपके लिए ईद उल-अजहा 2023 अद्भुत हो!

310

ईद मुबारक 2023

चुपसे के चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको।

410

बकरीद की बधाई

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन, बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन।

510

बकरीद की मुबारकबाद

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना...

610

बकरीद 2023 शायरी

बकरीद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्योहार आया है। आप सभी को दिल से ईद मुबारक...

710

बकरीद मैसेज इन हिंदी

मेरे मुल्क की कुछ ऐसी हवा हो, बहती हर तरफ सिर्फ मोहब्बत हो, मंदिर-मस्जिद के झगड़े ना उभरें, कबूल करें खुदा सबके सजदे! ईद मुबारक!

810

बकरीद की शुभकामना हिंदी में

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसलिए कहते है ईद मुबारक।

910

बकरीद पर कैसे विश करें

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम, यही हैं दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा। बकरीद मुबारक...

1010

Happy Eid al adha 2023

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। बकरीद मुबारक हो।

और पढ़ें- Bakrid पर झटपट तैयार करें मसालेदार कीमा पकौड़ा, नोट करें रेसिपी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos