Happy hariyali Teej 2023: अपनी सखियों और बहनों को हरियाली तीज पर इन प्यारे मैसेज और कोट्स से करें विश

लाइफस्टाइल डेस्क: 19 अगस्त 2023, शनिवार को हरियाली तीज का पावन त्योहार मनाया जाएगा। यह दिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में इसकी शुरुआत आप अपनी सखियों और बहनों को इन प्यार मैसेज और कोट्स को भेजकर करें...

Deepali Virk | Published : Aug 18, 2023 10:51 AM IST

110

सावन आता है, प्रेम बरसाता है, तीज आता है, रिश्तों को अटूट बनाता है। हरियाली तीज की हार्दिक बधाई...

210

हरियाली तीज के झूले आपके दिल को उत्साह से भर दें और आपके जीवन को नई शुरुआत से भर दें। हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई

310

आपका वैवाहिक बंधन भगवान शिव और देवी पार्वती के बीच के बंधन की तरह मजबूत और अटूट हो। आपको और आपके साथी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

410

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार... हैप्पी तीज

510

बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाएं चारों ओर हरियाली, ये हरियाली का त्योहार ले जाए हर के आपकी सब परेशानी। हरियाली तीज की बधाई

610

तीज है उमंग का त्योहार, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आपको हो मुबारक प्यारा ये तीज का त्योहार।

710

देवी पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सद्भाव लाए। हरियाली तीज की बहुत बधाई।

810

सावन लाया है तीज का त्योहार, बुला रही है आपको खुशियों की बहार। हैप्पी हरियाली तीज

910

मेहंदी से सजे हाथ, सुहागनों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है

हरियाली तीज का त्‍योहार।

1010

हरियाली तीज के अवसर पर, आपका जीवन त्योहार की तरह ही रंगीन हो। आपको खुशी, प्यार और हरियाली के इस दिन की शुभकामनाएं!

और पढ़ें- Hariyali Teej पर हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगी ये लेटेस्ट चूड़ी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos